Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम मिलने की सूचना निकली अफवाह: कुछ भी नहीं मिला संदिग्ध, गोवा के 'डाबोलिम एयरपोर्ट' पर लैंड हुई फ्लाइट

  • by: news desk
  • 10 January, 2023
 मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम मिलने की सूचना निकली अफवाह: कुछ भी नहीं मिला संदिग्ध, गोवा के 'डाबोलिम एयरपोर्ट' पर लैंड हुई फ्लाइट

जामनगर (गुजरात)/गोवा: मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में बम की धमकी: मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मास्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में कुछ संदिग्ध नहीं मिलने के बाद फ्लाइट गुजरात के जामनगर से गोवा के लिए रवाना हुई।  गोवा एटीसी को बम की धमकी मिलने के बाद बीती रात मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट को जामनगर डायवर्ट किया गया था। अब मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट जामनगर से गोवा के 'डाबोलिम एयरपोर्ट' पर लैंड किया।



दरअसल,मॉस्को से गोवा आ रही चार्टर्ड फ्लाइट में सोमवार रात बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद फ्लाइट की जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी 244 यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है| बम स्क्वॉड की टीम फ्लाइट की सघन तरीके से जांच की|  फिलहाल ,जांच में मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट में कुछ संदिग्ध नहीं मिला|



सघन जांच के बाद आज सुबह मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट जामनगर से गोवा के लिए रवाना हुई। आज दोपहर को यह फ्लाइट गोवा के 'डाबोलिम एयरपोर्ट' पर सुरक्षित लैंड किया। दरअसल, गोवा एटीसी के पास एक मेल आया, जिसमें चार्टर्ड फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गई थी| इसके बाद तत्काल फ्लाइट की जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी|



रिपोर्टके मुताबिक, जामनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा कि मॉस्को-गोवा चार्टर्ड फ्लाइट को रात करीब 9.49 बजे सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई| फ्लाइट में सवार सभी 244 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया| मौके पर बम स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंच गई| इसके अलावा CISF के अधिकारी, कलेक्टर और एसपी एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं|



सुरक्षा एजेंसियों ने 9 घंटे तक एयरपोर्ट की घेराबंदी की। विमान में कुल 236 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और टर्मिनल भवन के अंदर लाउंज में ले जाया गया।



सुरक्षा बलों ने मास्को-गोवा चार्टर्ड विमान में सवार यात्रियों की सघन तलाशी ली। सभी केबिन सामानों की अच्छी तरह से जांच की गई है।” "जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जामनगर हवाई अड्डे के डायरेक्टर ने इसकी पुष्टि की है। एयरपोर्ट डायरेक्टर के मुताबिक फ्लाइट सुबह 10.30 से 11:30 बजे के बीच जामनगर से गोवा के लिए रवाना हुई।



सभी यात्रियों को उतारा और सब की जांच की: जामनगर पुलिस अधीक्षक

जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने बताया,' ATC ने ज़िला कंट्रोल रूम को सूचना दी थी, जिसके बाद जामनगर पुलिस, QRT टीम, बम निरोधक दस्ता यहां पहुंचे और बचाव कार्य किया। फ्लाइट में 236 यात्री और 8 कर्मचारी थे। हमने सभी यात्रियों को उतारा और सब की जांच की|



जामनगर एयरपोर्ट के निदेशक के अनुसार," फ्लाइट के जामनगर से गोवा के लिए संभवत: आज सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच रवाना होने की उम्मीद है। सभी बैगों की अच्छी तरह से जांच की गई है| "जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। "


होक्स मेल था: जामनगर कलेक्टर

जामनगर के कलेक्टर ने डॉ. सौरभ पारधी नेबताया,''फ्लाइट में 244 यात्री सवार थे जिसमें 8 फ्लाइट के कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, NSG कमांडो आदि द्वारा जांच की गई थी। आगे की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद फ्लाइट गोवा के लिए रवाना की जाएगी। सभी यात्रियों के हैंडबैग और चेक इन बैग की जांच की गई है| फ्लाइट की जांच करने के बाद पता चला है कि यह होक्स मेल था। हमने यात्रियों का अच्छा ख्याल रखा और सुनिश्चित किया कि उनको कुछ दिक़्कत न आए। हम सभी यात्रियों को उसी फ्लाइट में गोवा भेजेंगे|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन