Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कृषि कानून दोबारा लाने का कोई प्रस्ताव नहीं: कृषि कानून को लेकर दिए अपने बयान पर कृषि मंत्री तोमर ने दी सफाई

  • by: news desk
  • 26 December, 2021
कृषि कानून दोबारा लाने का कोई प्रस्ताव नहीं: कृषि कानून को लेकर दिए अपने बयान पर कृषि मंत्री तोमर ने दी सफाई

नई दिल्ली: तीनों विवादित कृषि कानूनों को लेकर दिए अपने बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सफाई दी है| उन्होंने कहा, मैंने यह नहीं कहा कि हम फिर से कानून लाएंगे| मेरे शब्दों को गलत तरीके से प्रस्तुत करके उसकी गलत दिशा विकसित की जा रही है| मैंने ये कहा कि कृषि सुधार कानून की दृष्टि से हम पीछे हटे हैं लेकिन किसान की भलाई के लिए भारत सरकार लगातार आगे बढ़ती रहेगी |




दरअसल ,शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वापस लिए जा चुके कृषि कानूनों पर चौंकाने वाला बयान दिया था। शुक्रवार को नागपुर में एक कार्यक्रम में तोमर ने कहा था, ,'' हम एक कदम पीछे जरूर हटे हैं। लेकिन दोबारा आगे बढ़ेंगे। सरकार आगे के बारे में सोच रही है, हम निराश नहीं हैं। तीनों कृषि कानून फिर आएंगे|



'सरकार फिर से कृषि कानून लाएगी' अपने बयान पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को कहा कि,'' मैंने ऐसा कभी नहीं कहा| कृषि सुधार कानून दोबारा से लाने का सरकार का कोई विचार नहीं है|



केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने  कहा कि,'' मेरे शब्दों को गलत तरीके से प्रस्तुत करके उसकी गलत दिशा विकसित की जा रही है। मैंने ये कहा कि कृषि सुधार कानून की दृष्टि से हम पीछे हटे हैं लेकिन किसान की भलाई के लिए भारत सरकार लगातार आगे बढ़ती रहेगी| कृषि सुधार कानून दोबारा से लाने का सरकार का कोई विचार नहीं है|



केंद्रीय मंत्री की ओर से स्पष्टीकरण कांग्रेस के उस आरोप के बाद आया है कि जिसमें उसने कहा था कि केंद्र पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद संशोधन के साथ तीन कृषि कानूनों (जिन्‍हें अब निरस्त कर दिया गया है) को वापस लाने की योजना बना रहा है|



तोमर ने शुक्रवार को नागपुर में एक कार्यक्रम में कृषि कानूनों (अब निरस्त) के बारे में बात करते हुए कहा कि सरकार एक "कदम पीछे" चली गई है और " फिर से आगे बढ़ेंगे"| इस बारे में पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा,  "मैंने यह नहीं कहा|



तोमर के कृषि कानूनों की वापसी को लेकर दिए गए बयान पर किसान भड़क उठे

देश के कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के कृषि कानूनों की वापसी को लेकर दिए गए बयान पर किसान भी भड़क उठे हैं| चेतावनी देते हुए किसानों ने कहा है कि दिल्ली से लौटे जरूर हैं, लेकिन वापस आने में देर नहीं लगेगी| उन्होंने कहा कि अगर हमारे किसान नेताओं ने एक आवाज दे दी, तो चाहे फिर दिल्ली हो या महाराष्ट्र, लाखों की तादाद में किसान फिर से वहां पहुंच जाएंगे|  हम उन कानूनों को लागू नहीं होने देंगे जो किसानों के हित में नहीं हैं|




देश का किसान फिर सत्याग्रह करेगा

तोमर के बयान को आधार बनाकर कांग्रेस ने सरकार पर ‘‘पूंजीपतियों के दबाव’’ में दोबारा ‘‘काले कानूनों’’ का वापस लाने की ‘‘साजिश’’ रचने का आरोप लगाते हुए इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्पष्टीकरण की मांग की| पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तोमर के बयान को पीएम मोदी की ‘‘माफी का अपमान’’ करार दिया और कहा कि सरकार ने इन विवादास्पद कानूनों पर यदि फिर से अपने कदम आगे बढ़ाए तो देश का किसान फिर सत्याग्रह करेगा| पहले भी अहंकार को हराया था, फिर हराएंगे!



कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि तोमर के बयान से तीन ‘किसान विरोधी’ कृषि कानून वापस लाने की ‘‘ठोस साजिश’’ का पर्दाफाश हो गया है| उन्होंने कहा, ‘कृषि मंत्री के बयान से मोदी सरकार का किसान विरोधी षडयंत्र और चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है| यह साफ है कि मोदी सरकार पांच राज्यों के चुनाव के बाद एक बार फिर किसान विरोधी तीनों काले कानून नई शक्ल में लाने की साजिश कर रही है और वह ऐसा पूंजीपति मित्रों के दबाव में कर रही है|



चुनाव के बाद किसानों पर फिर वार होगा

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि,' ''किसान विरोधी षड्यंत्र का पर्दाफाश! चुनाव के बाद किसानों पर फिर वार होगा।सुरजेवाला ने कहा कि,,'' मोदी जी 3 काले कृषि क़ानूनों के लिए माफ़ी माँगते हैं, देश के कृषि मंत्री उन क़ानूनों को एक बार फिर सही बताते हैं। मोदी सरकार 3 काले क़ानून ख़त्म करती है,  कृषि मंत्री कहते हैं क़ानून फिर लाएँगे।



खेत खलिहान के खिलाफ मोदी सरकार का षड्यंत्र और रची गई साज़िश उजागर

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि,''खेत खलिहान के खिलाफ मोदी सरकार का षड्यंत्र और रची गई साज़िश आखिरकार उजागर हो ही गई। सुरजेवाला ने कहा, अहंकारी सरकार और निरंकुश प्रधानमंत्री की झूठ-फूट और लूट की राजनीति को, किसान विरोधी चेहरे को पूंजीपतियों के दबाव में दोबारा काले कानून वापस लाने की साजिश को हम पूरी तरह से फेल कर देंगे।


भाजपा भगाओ -किसान बचाओ

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि,''5 राज्यों में भाजपा का सूपड़ा साफ़ होने पर ही चोर दरवाज़े से तीन खेती विरोधी क़ानून दोबारा लाने का रास्ता बंद होगा।  मोदी सरकार की हार में ही किसान की जीत है। भाजपा भगाओ -किसान बचाओ। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि,काले क़ानून वापस लाने के मोदी जी के इशारे पर किए जा रहे षड्यंत्र का जबाब खुद प्रधान मंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी को देना चाहिए और पुनः रची जा रही इस साज़िश के लिए अन्नदाताओं से माफ़ी माँगनी चाहिए।



एक कदम पीछे हटे हैं, लेकिन आगे फिर बढ़ेंगे: केंद्रीय मंत्री तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कृषि कानून पारित होने और एक साल बाद उसकी वापसी के लंबे घटनाक्रम के बीच कहा कि हम एक कदम पीछे हटे हैं, लेकिन आगे फिर बढ़ेंगे| कृषि क्षेत्र में निजी निवेश का आज भी अभाव है| महाराष्ट्र के नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तीनों विवादित कृषि कानूनों को लेकर तोमर ने कहा था कि,''हम एक कदम पीछे जरूर हटे हैं। लेकिन दोबारा आगे बढ़ेंगे। सरकार आगे के बारे में सोच रही है, हम निराश नहीं हैं। तीनों कृषि कानून फिर आएंगे..




19 नवंबर को किया था कानून वापसी का ऐलान

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर 19 नवंबर 2021 को अपने संबोधन में तीनों कृषि कानून वापन लेने का ऐलान किया था। संसद में कानून वापस लेने के बाद 1 दिसंबर को राष्ट्रपति ने इस पर अंतिम मुहर लगाई। इसे पंजाब और उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सरकार का बड़ा दांव माना जा रहा है।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन