Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

एंटीलिया केस: NIA ने मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को किया गिरफ्तार, BJP ने उद्धव ठाकरे से की नार्को टेस्ट की मांग

  • by: news desk
  • 14 March, 2021
एंटीलिया केस: NIA ने मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को किया गिरफ्तार, BJP ने उद्धव ठाकरे से की नार्को टेस्ट की मांग

मुंबई: मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के पास खड़ी कार से विस्फोटकों की बरामदगी के मामले में एनआईए ने मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वज़े को गिरफ्तार किया| अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी मिलने के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया|




सचिन वाजे को धारा 286, 465, 473, 506 (2), आईपीसी की 120 बी, और 4 (क) (बी) (आई) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत विस्फोटक रखने और विस्फोटकों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वेज को एनआईए द्वारा आज एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और उनकी हिरासत की मांग की जाएगी|




महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा,''मुकेश अंबानी के घर के सामने स्कार्पियो गाड़ी में जो जिलेटिन पाई गई थी उसकी और मनसुख हिरेन के हत्या की जांच  NIA और ATS कर रही है। जो भी सत्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी|




गिरफ्तारी की बाद भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सचिन वाजे की नार्को टेस्ट की मांग की है| भाजपा प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए पूछा,'' क्या महाराष्ट्र सरकार सचिन वाज़े की नार्को टेस्ट कराने की हिम्मत जुटाएगी या अभी भी बचाएगी?



राम कदम ने कहा, 'एंटीलिया इमारत के नजदीक विस्फोटक मिलने की जांच NIA कर रही है लेकिन इसी केस से संबंधित ठाणे शहर के निवासी मनसुख हिरन की जांच महाराष्ट्र सरकार ATS से करा रही है। मनसुख हिरन की हत्या के मामले में संदेह के घेरे में नज़र आ रहे मुम्बई पुलिस के API सचिन वाज़े को महाराष्ट्र सरकार खुलकर बचा रही है। हमारी ओर से तमाम सबूत देने के बावजूद मौत के मामले में जांच के घेरे में आए सचिन वाज़े के लिए मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समर्थन कर रहे है यह चौकाने वाला है। क्या महाराष्ट्र सरकार को इस बात का डर सता रहा है कि सचिन वाज़े की अगर जांच हुई तो उसकी आंच सरकार तक आएगी और नया खुलासा हो सकता है ?





राम कदम ने कहा पूरे बजट सत्र के दौरान आप और आपकी सरकार सचिन वाज़े को बचाने को लेकर अडिग रहे। पीड़ित हिरन परिवार लगातार आरोप लगाता रहा कि यह हत्या है, बावजूद इसके पोस्टमार्टम से पहले ही इसे आत्महत्या घोषित कर दिया गया। हमारे दबाव के चलते इस केस में हत्या का मामला दर्ज करना पड़ा।




कदम ने कहा,''ठाणे सेसन कोर्ट ने सचिन वाज़े के अंतरिम राहत की याचिका को यह कहकर नकार दिया कि इस केस में सचिन वाज़े की भूमिका संदिग्ध हैं। महाराष्ट्र की जनता और देश चाहता है कि इस मामले में पारदर्शिता हो। सरकार केस से संबंधित लोगो के नार्को टेस्ट कराए और सच्चाई सामने आए। क्या महाराष्ट्र सरकार सचिन वाज़े की नारको टेस्ट कराने की हिम्मत जुटाएगी ? गौरतलब है कि तेलगी मामले में भी नार्को जांच के दौरान केस के पीछे छिपे चेहरे दुनिया के सामने आए थे। अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले में नार्को जांच कराई जाए और केस की पारदर्शिता बरकरार रखते हुए दुनिया के सामने सच्चाई लाई जाए।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन