Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोवा में चल रहा है महाराष्ट्र पैर्टन, 'फोन टैपिंग शायद UP में भी चल रहा होगा'- मुझे अखिलेश की भी चिंता : गोवा कांग्रेस नेताओं के फोन टैपिंग मामले पर शिवसेना

  • by: news desk
  • 05 March, 2022
गोवा में चल रहा है महाराष्ट्र पैर्टन, 'फोन टैपिंग शायद UP में भी चल रहा होगा'- मुझे अखिलेश की भी चिंता : गोवा कांग्रेस नेताओं के फोन टैपिंग मामले पर शिवसेना

मुंबई: गोवा कांग्रेस का आरोप कि है भाजपा और राज्य प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं के फोन टैप किए गए हैं। इसके लिए भाजपा और राज्य प्रशासन ने  एक निजी एजेंसी का इस्तेमाल का किया है| गोवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री माइकल लोबो और विपक्ष के नेता दिगंबर कामत के फोन टैप किए गए हैं। इस मामले पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर आज (5 मार्च, शनिवार) फिर जोरदार हमला किया| उन्होंने आरोप लगाया कि गोवा में फोन टेपिंग का महाराष्ट्र पैटर्न शुरू है|



गोवा फोन टैपिंग मामले पर संजय राउत ने कहा कि,''इस देश में जो विपक्ष के नेता हैं और खासकर जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं वहां के बहुत से नेताओं के फोन टैप किए जा रहे हैं। कल ही गोवा में कांग्रेस की ओर से फोन टैप मामले में जनता को बड़ी जानकारी मिली है| संजय राउत ने कहा कि,''ये सच है कि महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हुआ था जो ऑन रिकॉर्ड है। गोवा में यही महाराष्ट्र पैर्टन चल रहा है। ये संयोग की बात है कि उस समय जो महाराष्ट्र के (देवेंद्र फडणवीस) नेता थे वो गोवा के प्रभारी (देवेंद्र फडणवीस) हैं। 



अखिलेश यादव की भी चिंता 

संजय राउत ने कहा कि,''फोन टैपिंग शायद उत्तर प्रदेश में भी चल रहा होगा, मुझे अखिलेश यादव की भी चिंता है|




उन्होंने कहा कि कल (4 मार्च, शुक्रवार) उनसे गोवा के कांग्रस नेता दिगंबर कामत ने उनसे मिलकर कहा कि उन्हें शक है कि उनका फोन टेप किया जा रहा है| संजय राउत ने कहा कि उनका शक वाजिब है| गोवा में कांग्रेस नेताओं-सुनील ढवलीकर, विजय सरदेसाई, दिगंबर कामत और गिरीश चोडणकर जैसे नेताओं के फोन टेप हो रहे हैं| संजय राउत ने बीजेपी (BJP) पर आरोप लगाते हुए  कहा, ‘महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी सरकार की स्थापना के वक्त इसी तरह मेरा और एकनाथ खडसे जैसे नेताओं का लगातार दो महीने तक फोन टेप  किया गया| कल मुंबई कोलाबा पुलिस स्टेशन में इस पर केस भी दर्ज हुआ|




संजय राउत से जब पूछा गया कि गोवा में फोन टेपिंग मामले से संबंधित रश्मि शुक्ला कौन है? इस पर संजय राउत ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा में बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस का नाम लिए बिना कहा, ‘उस समय जिनके निर्देश में फोन टेपिंग का काम शुरू था, वही अभी गोवा में चुनाव प्रभारी हैं| सब उन्हीं के इशारे पर हो रहा है..जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, वहां-वहां बीजेपी फोन टेपिंग करवाने का काम करती है| मुझे उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की चिंता है| देश का लोकतंत्र खतरे में है| केंद्रीय जांच एजेंसियां, राज्यपाल और संवैधानिक संस्थाओं का बीजेपी जितना भी राजनीतिक इस्तेमाल करे, केजीबी और सीआईए को भी ले आए, लेकिन वह सत्ता में फिर से आने वाली नहीं है| देश की जनता सब देख रही है|




संजय राउत ने कहा, ‘केंद्रीय जांच एजेंसिया अभी भी मेरा फोन टेप कर रही है| मुझे मालूम है.... मैंने अपना फोन नंबर नहीं बदला है| संवैधानिक संस्थाओं में राजनीति करने वाले लोगों को बैठाया गया है| इस देश के सभी विपक्षी नेताओं पर निगरानी रखी जा रही है|



‘राज्यपाल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की तरह काम कर रहे’

संजय राउत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर सीधे-सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि वे बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की तरह काम कर रहे हैं| 12 एमएलसी और विधानसभा के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर उनसे आघाडी सरकार का शिष्टमंडल मिला...उनसे चर्चा की| इसके बावजूद राज्यपाल ने इन मुद्दों पर कोई फैसला नहीं किया| जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या राज्यपाल को हटाया जाना चाहिए? इस पर संजय राउत ने कहा, ‘ ऐसा महाराष्ट्र की सरकार का कहना नहीं है, राज्य की जनता ऐसा महसूस कर रही है|’




'सुदीन धवलीकर, विजय सरदेसाई...के कॉल टैप हो रहे'

शिवसेना सांसद ने ट्वीट कर भी कहा, "जिस तरह से महाराष्ट्र के नेताओं के फोन टैप किए गए, वही फोन सर्विलांस का पैटर्न गोवा में दोहराया जा रहा है। सुदीन धवलीकर, विजय सरदेसाई, दिगंबर कामत और गिरि के कॉल टैप किए जा रहे हैं। देश जानना चाहता है कि इस टैपिंग के पीछे गोवा की 'रश्मि शुक्ला' कौन है?"



'रश्मि शुक्ला ने खड़से और राउत के फोन टैप करवाए'

दरअसल, भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में मुंबई पुलिस ने दावा किया है कि शुक्ला ने शिवसेना सांसद संजय राउत और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खड़से के फोन अवैध रूप से टैप किए थे। दक्षिण मुंबई के कोलाबा पुलिस थाने में बुधवार को दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि उक्त अधिकारियों ने 'निहित राजनीतिक स्वार्थ' के चलते 2019 में इन दोनों नेताओं के फोन टैप किए थे।



विपक्षी नेताओं के फोन टैप कर रही भाजपा : गोवा कांग्रेस

पणजी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने कहा कि 10 मार्च को घोषित होने वाले चुनाव परिणाम से पहले संभावित दलबदल को लेकर स्वतंत्र उम्मीदवार और यहां तक कि भाजपा के लोग भी कांग्रेस पार्टी नेतृत्व के संपर्क में हैं चोडनकर ने मीडियाकर्मियों से कहा, हमने इस बात की पुष्टि की है कि हमारी पार्टी के नेताओं के फोन भाजपा नेताओं द्वारा एक निजी एजेंसी द्वारा टैप किए जा रहे हैं। वे जानते हैं कि हम क्या बोलते हैं, वे जानते हैं कि हमारे नेता किससे बात कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए एक एजेंसी को काम पर रखा है और हमारे फोन उनके द्वारा टैप किए जा रहे हैं।



चोडनकर ने कहा, इस क्षेत्र में एक विशेषज्ञ मुझसे मिलने आया और मुझसे कहा कि मेरा फोन टैप किया गया है। (विपक्ष के नेता) दिगंबर कामत का फोन टैप किया जा रहा है, माइकल लोबो का फोन टैप किया जा रहा है। इस तरह की फोन टैपिंग अवैध है। अगर यह कानूनी रूप से किया जा रहा है तो गृहमंत्री के रूप में सीएम को हमें बताना चाहिए कि आपने फोन टैप करने के लिए किसकी अनुमति मांगी है।



चोडनकर ने यह भी कहा कि निजता का अधिकार एक मौलिक अधिकार है और किसी को भी अवैध रूप से फोन टैप करने का अधिकार नहीं है।



चोडनकर और कामत की कांग्रेस नेताओं के फोन टैपिंग के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज करने के लिए पुलिस महानिदेशक इंद्रदेव शुक्ला से मिलने की भी योजना है। चोडनकर ने कहा, कर्नाटक में सरकार गिराने के बाद पता चला कि इसमें जासूसी शामिल थी। यही महाराष्ट्र में भी हुआ।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन