Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मैं माफी नहीं मांगूंगा, न वकील करूंगा और न ही जुर्माना भरूंगा: अवमानना केस के आरोपों पर बोले कुणाल कामरा

  • by: news desk
  • 13 November, 2020
मैं माफी नहीं मांगूंगा, न वकील करूंगा और न ही जुर्माना भरूंगा: अवमानना केस के आरोपों पर बोले कुणाल कामरा

नई दिल्ली:  अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ कथित अपमानजनक ट्वीट के लिए स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ आपराधिक अवमानना का केस चलाने की सहमति दी थी। आपराधिक अवमानना केस के आरोपों पर कुणाल कामरा ने कहा,''मैं इसके लिए माफी मांगने वाला नहीं हूं और न ही जुर्माना भरूंगा|



 कुणाल कामरा ने ट्वीट कर लिखा है,'कोई वकील नहीं, कोई माफी नहीं, कोई जुर्माना नहीं, समय की बर्बादी नहीं"| कमीडियन ने सुप्रीम कोर्ट के जजों और वेणुगोपाल के नाम एक चिट्ठी लिखी है



अटॉर्नी जनरल के सुप्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ कथित अपमानजनक ट्वीट के लिए आपराधिक अवमानना का केस चलाने की सहमति देने के एक दिन बाद, स्टैंड-अप कॉमेडियन ने शुक्रवार को कहा कि,'' वह अपने शब्दों को वापस लेने या उसके लिए माफी मांगने का इरादा नहीं है। 




मैं अपने ट्वीट को वापस लेने या उसके लिए माफी माँगने का इरादा नहीं रखता। मेरा मानना है कि वे अपनों के लिए बोलते हैं, “कामरा ने शीर्ष अदालत के न्यायाधीशों और ए-जी को संबोधित एक बयान में कहा। "भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अभी तक मेरे ट्वीट को कुछ भी घोषित नहीं किया है, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं, तो मुझे उम्मीद है कि उन्हें अदालत की अवमानना की घोषणा करने से पहले एक छोटी सी हंसी हो सकती है।"



स्टैंड-अप कॉमेडियन ने शुक्रवार को कहा कि, मैंने हाल ही में जो ट्वीट किए, उन्‍हें न्‍यायालय की अवमानना बताया गया है। मैंने जो भी ट्वीट किए वे सुप्रीम कोर्ट के एक प्राइम टाइम लाउडस्‍पीकर के पक्ष में दिए गए पक्षपाती फैसले के प्रति मेरा नजरिया था।




कामरा ने कहा कि"मेरी राय नहीं बदली है क्‍योंकि दूसरों की निजी स्‍वतंत्रता के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट की चुप्‍पी बिना आलोचना के नहीं गुजर सकती। मैं अपने ट्वीट्स वापस लेने या उनके लिए माफी मांगने की मंशा नहीं रखता हूं। मुझे लगता है कि वे यह खुद बयान करते हैं। मैं अपनी अवमानना याचिका, अन्‍य मामलों और व्‍यक्तियों जो मेरी तरह किस्‍मतवाले नहीं हैं, की सुनवाई के लिए समय मिलने (कम से कम 20 घंटे अगर प्रशांत भूषण की सुनवाई को ध्‍यान में रखें तो) की उम्‍मीद रखता हूं। 




क्‍या मैं यह सुझा सकता हूं कि नोटबंदी से जुड़ी याचिका, J&K के विशेष दर्ज को रद्द करने वाले फैसले के खिलाफ याचिका, इलेक्‍टोरल बॉन्‍ड्स की कानूनी वैधता को चुनौती देने वाली याचिका और अन्‍य कई ऐसे मामलों में सुनवाई की ज्‍यादा जरूरत है। वरिष्‍ठ एडवोकेट हरीश साल्‍वे की बात को थोड़ा सा मरोड़कर कहूं तो "अगर ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण मामलों को मेरा वक्‍त मिलेगा तो आसमान फट पड़ेगा क्‍या?"




कामरा ने लिखा है, "सुप्रीम कोर्ट ने मेरे ट्वीट्स को अबतक कुछ भी घोषित नहीं किया है लेकिन वे जब भी करें तो मैं उम्‍मीद करता हूं कि अदालत की अवमानना घोषित करने से पहले वे थोड़ा हंसेंगे। अपने एक ट्वीट में मैंने सुप्रीम कोर्ट में महात्‍मा गांधी की जगह हरीश साल्‍वे की फोटो लगाने को कहा था। मैं जोड़ना चाहूंगा कि पंडित नेहरू की फोटो हटाकर महेश जेठमलानी की फोटो लगा दी जाए।"




गुरुवार को एटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कॉमेडियन कुणाल कमरा पर अवमानना के मुकदमे के लिए सहमति दी। अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने गुरुवार को कहा कि- लोग समझते हैं कि कोर्ट के बारे में कुछ भी कह सकते हैं। मैंने ट्वीट देखे। आपराधिक अवमानना का मामला बनता है। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद ट्वीट किए थे|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन