Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अरुणाचल, उत्तराखंड, कर्नाटक, MP, महाराष्ट्र, गोवा और अब झारखंड: MLAs के पास से कैश की बरामदगी पर कांग्रेस का वार, बोलीं - हर महीने अपनी निम्नस्तरीय राजनीति का उदाहरण पेश करती है भाजपा

  • by: news desk
  • 31 July, 2022
अरुणाचल, उत्तराखंड, कर्नाटक, MP, महाराष्ट्र, गोवा और अब झारखंड: MLAs के पास से कैश की बरामदगी पर कांग्रेस का वार, बोलीं - हर महीने अपनी निम्नस्तरीय राजनीति का उदाहरण पेश करती है भाजपा

नई दिल्ली:  झारखंड के 3 विधायकों को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शनिवार रात पुलिस ने नकदी के साथ पकड़ लिया| इस घटना को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है| पार्टी विधायकों के पास से कैश की जब्ती के बाद कांग्रेस ने दावा किया कि भारी मात्रा में यह नकदी हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की बीजेपी की साजिश का हिस्सा है| कांग्रेस ने कहा 'झारखंड में भाजपा का 'ऑपरेशन लोटस' शनिवार की रात हावड़ा में बेनकाब हो गया | कांग्रेस ने इस मामले में तीनों विधायकों को निष्कासित कर दिया|


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा,"लोकतंत्र के स्वास्थ्य में निरंतर गिरावट आ रही है, जिसकी सीधी-सीधी जिम्मेदारी भाजपा और नरेन्द्र मोदी जी के सत्तारूढ़ दल की बनती है | भाजपा जिन राज्यों में चुनाव के जरिए अपनी सत्ता कायम नहीं कर पाती.. वहां किस तरह के हथकंडे अपनाती है? किस तरह पैसे खर्च करती है? किस तरह सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करती है?  आपको इस तरह के कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे |



कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा,'अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा और अब झारखंड। भाजपा हर महीने अपनी निम्नस्तरीय राजनीति का उदाहरण पेश करती है| सरकारी एजेंसियों का जो काम होना चाहिए, उन्होंने वो काम करना बंद कर दिया है।  वे आज 'भाजपा के प्रकोष्ठ' की तरह काम कर रही हैं |



उन्होंने कहा, ‘‘सत्तारूढ़ दलों की सहायता कर, चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करना कभी भी किसी एजेंसी का काम नहीं रहा है।  लेकिन अगर पिछले 8 सालों में सरकारी एजेंसियां खबरों में आई हैं, तो इन्हीं कारणों से आई हैं  |ऐसी कठिन स्थिति में विपक्ष और मीडिया का दायित्व कई गुना बढ़ जाता है। आने वाली पीढ़ियां यह जरूर याद रखेंगी कि जब लोकतंत्र खतरे में था, तब किसने क्या भूमिका अदा की थी|



पवन खेड़ा ने कहा,'सरकार का एक काम होता है जिसकी वजह से उसे सत्ता में लाया जाता है। वह काम करने के स्थान पर, जहां वह चुनाव हार चुके हैं वहां भी सत्ता में कैसे आया जाए, यह सोचना सरकार का काम नहीं होता। ये बात मोदी जी और अमित शाह जी को शायद समझ में नहीं आ रही है | भाजपा को अपनी निम्नस्तरीय राजनीति अब बंद कर देनी चाहिए क्योंकि लोग परेशान हो चुके हैं, लोग सड़कों पर आ रहे हैं 



कांग्रेस के महासचिव एवं झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा,'तीनों विधायक जिन्हें कल नकदी के साथ पकड़ा गया था, उन्हें पार्टी से तुरंत प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है| आने वाले दिनों में कोई भी जनप्रतिनिधि, पार्टी का जिम्मेदार पदाधिकारी या कोई भी कार्यकर्ता हो, हर किसी की जानकारी हमारे पास है। जो कोई भी इससे जुड़ा हुआ या लिप्त पाया जाता है, पार्टी उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी|



अविनाश पांडे ने कहा,'मोदी जी के पिछले 8 साल के कार्यकाल में देश ने कई मामलों में 'इतिहास' रचे हैं। बात बेरोजगारी की हो, महंगाई की हो, आर्थिक बदहाली की हो या सीमा पर चीन के साथ चल रहे कार्यकलापों की हो|



पांडे ने कहा,'आज जिस तरह से लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है, वह इतिहास में काले अक्षरों से लिखा जाएगा। आज देश में लोकतांत्रिक माध्यम से चुनकर आई सरकारों को अस्थिर करने का खुला षड्यंत्र चल रहा है| जो अपने आप को देश के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हैं, साफ-सुथरे कपड़े पहन कर अपने चरित्र का बखान करते हैं, एक स्वच्छ राजनीति का वक्तव्य देते हैं..  वे गैर-भाजपा शासित राज्यों में सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर, उन्हें अस्थिर करने से नहीं चूक रहे |



झारखंड में भाजपा का 'ऑपरेशन लोटस' हावड़ा में बेनकाब 


वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा था| जयराम रमेश ने कहा था,''झारखंड में भाजपा का 'ऑपरेशन लोटस' शनिवार की रात हावड़ा में बेनकाब हो गया। दिल्ली में 'हम दो' का गेम प्लान झारखंड में वही करने का है जो उन्होंने महाराष्ट्र में एकनाथ-देवेंद्र (E-D) की जोड़ी से करवाया।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन