गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मनकापुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने शव को कब्जे ले लिया। आरपीएफ ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद शव को मोर्चरी भिजवा दिया।
जानकारी के मुताबिक,' मनकापुर रेलवे स्टेशन के पास युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर आरपीएफ और मनकापुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को इकट्ठा कर पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया।