Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

....लगाए गए आरोप सही हैं या गलत, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए: अडानी मुद्दे पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी

  • by: news desk
  • 07 February, 2023
....लगाए गए आरोप सही हैं या गलत, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए: अडानी मुद्दे पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी

नई दिल्ली: गौतम अडानी पर लगे 'कॉर्पोरेट इतिहास के सबसे बड़े घोटाले' के आरोपों पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि ,“प्रश्न हमारे नियंत्रण वाले संगठन की विश्वसनीयता का है इसलिए मैंने सेबी के अध्यक्ष को खत लिखा है और कहा कि हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में जो आरोप लगाए हैं वो सही हैं या गलत उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए|


कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ,“ये सत्तारूढ़ पार्टी जो आज ज्ञान दे रही है, जब वे लोग विपक्ष में थे तो सदन को ठप्प करने में माहिर थे। इनके दिग्गज नेता अरूण जेटली और सुषमा स्वराज कहते थे कि सदन को ठप्प करना लोकतंत्र का हिस्सा है। हम मुद्दे पर बात कर रहे हैं, JPC पहले भी हो चुका है|


अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ,“ मुझे लगता है कि ममता बनर्जी और अडानी के अच्छे रिश्ते हैं क्योंकि बंगाल में ताजपुर नामक एक पोर्ट बन रहा है। अडानी और मोदी जी के साथ ममता जी के रिश्ते में बदलाव आया है, इसलिए वे आजकल मोदी जी के खिलाफ भी कुछ नहीं बोलती|


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे ने कहा कि ,“हम चर्चा चाहते हैं, हम JPC की मांग कर रहे हैं, ये घबरा क्यों रहे हैं। चर्चा से ये भाग रहे हैं हम नहीं। हम कोई बात उठाए उससे पहले ही कार्यवाही स्थगित हो जाती है। हमने 267 का नोटिस दिया है उसपर कोई चर्चा नहीं। क्या आपने सदन चलाने की कोशिश की?|

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन