Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

SII से 'कोविडशील्ड वैक्सीन' के 110 लाख डोज और भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख डोज खरीदगी भारत सरकार

  • by: news desk
  • 12 January, 2021
 SII से 'कोविडशील्ड वैक्सीन' के 110 लाख डोज और भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख डोज खरीदगी भारत सरकार

नई दिल्‍ली: भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविडशील्ड वैक्सीन के 110 लाख डोज को 200 रुपये प्रति डोज के हिसाब से खरीदने का एग्रीमेंट किया है। भारत सरकार ने भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख डोज खरीदने का फैसला किया है|



स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया,'' फाइजर की वैक्सीन को अनेक देशों में इमरजेंसी यूज की अनुमति मिली है, इसका प्रति डोज का दाम 1,400 रुपये से अधिक है। मॉडर्ना की वैक्सीन का एक डोज 2,300-2,700 रुपये में उपलब्ध है|




स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया,''भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से कोविडशील्ड वैक्सीन के 110 लाख डोज को 200 रुपये प्रति डोज के हिसाब से खरीदने का एग्रीमेंट किया है। भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख डोज खरीदने का फैसला किया है, जिनमें से 38.50 लाख डोज की कीमत 295 रुपये प्रति डोज है|





राजेश भूषण ने बताया,'बीबीआईएल केंद्र सरकार को कोवैक्सीन की 16.50 लाख डोज मुफ़्त में मुहैया करा रहा है। इस हिसाब से कुल 55 लाख डोज में प्रति डोज की कीमत 206 रुपये होती है|अब तक देश में 54.72 लाख डोज स्टोरेज प्वाइंट पर पहुंच गई हैं और एक करोड़ दस लाख डोज 14 जनवरी तक पहुंच जाएंगे|




बता दें कि,''कोरोना वैक्सीन की पहली खेप देश की राजधानी दिल्ली पहुंच गई है।विशेष विमान के जरिए करीब दस बजे पुणे से कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची| पुणे से सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविडशील्ड वैक्सीन की पहली खेप मोहाली (पंजाब) में स्टोरेज सेंटर पहुंची



 COVID19 वैक्सीन की पहली खेप अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची है| एयरपोर्ट पर गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल मौजूद है|हवाई अड्डे पर मौजूद गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने वैक्सीन की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई।



पुणे एयरपोर्ट से टीकों को दिल्ली-अहमदाबाद के अलावा देशभर में 12 स्थानों पर भेजा गया है| जिनमें दिल्ली और अहमदाबाद के अलावा कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवाहाटी, लखनऊ, चंडीगढ़ और भुवनेश्वर शामिल हैं|मुंबई के लिए टीके सड़क मार्ग से रवाना किए गए हैं|




पश्चिम बंगाल: कोलकाता एयरपोर्ट पर कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप पहुंची। 


बिहार: पटना हवाई अड्डे पर कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप पहुंची।


तमिलनाडु: चेन्नई में कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप पहुंची।




यह एक ऐतिहासिक क्षण है कि हमारे कारखाने से वैक्सीन भेजी जा रही है तो हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है। चुनौती है कि इसे हमें सभी देश तक पहुंचाना है: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक  और सीईओ अदार पूनावाला







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन