Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

COVID टीकाकरण अभियान: कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए पूरे देश में कुल 259 जगहों पर ड्राई रन

  • by: news desk
  • 02 January, 2021
COVID टीकाकरण अभियान: कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए पूरे देश में कुल 259 जगहों पर ड्राई रन

 नई दिल्ली: भारत में आज (2 जनवरी) से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है। कोरोना वायरस वैक्सीन से जुड़ी तैयारियों को परखने और लॉजिटिक्स एवं ट्रेनिंग में खामियों की जांच करने के लिए आज सभी राज्यों में ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) शुरू किया जा रहा है| कोरोना वायरस वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए आज पूरे देश में कुल 259 जगहों पर ड्राई रन शुरू किया जा रहा है| 



इस बीच दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरु तेग बहादुर अस्पताल में ड्राई रन का जायज़ा लिया।स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हर भारतीय को मुफ्त लगाई जाएगी। इसके लिए किसी से भी किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।



CSIR के डायरेक्टर शेखर मांडे ने कहा,''जनरल इतने बड़े स्तर पर लोगों का टीकाकरण करना है। हमें हर व्यक्ति तक टीका पहुंचाना है और सुनिश्चित करना है कि टीका देने से रिएक्शन न हो। इतने बड़े स्तर का काम है इसलिए सरकार ने ड्राई रन करने का सोचा होगा|




पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू  ने कहा,''सबसे पहले हम वैक्सीन को फ्रंटलाइन पर तैनात डेढ़ लाख लोगों को लगाने जा रहे हैं। इसके बाद जो 70 साल से ऊपर के हैं और किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, उनको वैक्सीन दी जाएगी। उसके बाद अन्य लोगों को वैक्सीन दी जाएगी: 



मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा,''पूरे देश में कोरोना वैक्सीन की ट्रायल सफलतापूर्वक हो रही है। जल्द ही नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। भोपाल में आज 3 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन पूरी सफलता के साथ सम्पन्न हुआ|




उत्तर प्रदेश CM ने कहा,''प्रदेश में वैक्सीन के लिए ड्राई रन हो रहा है। 5 जनवरी को पूरे प्रदेश में ड्राई रन होगा। हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि मकर संक्रांति के आस-पास हम वैक्सीन लेकर प्रदेश की जनता के लिए इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाकर सदी की सबसे बड़ी महामारी को परास्त करने में सफल होंगे



केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा,''कोविड के चलते सारी दुनिया चिंतित थी। दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन के लिए हर संभव प्रयास किए और रिकॉर्ड समय में वैक्सीन भी आई। भारत सरकार ने उसे एक तरह से मंजूरी दे दी, अब ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की मंजूरी बाकी है|




महाराष्ट्र: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जालना के एक अस्पताल में ड्राई रन का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा, "चार ज़िलों में ड्राई रन चल रहा है। 25 लोगों को वैक्सीन देने की व्यवस्था की गई है।"




-दिल्ली के वेंटकेश्वर अस्पताल में भी कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जीटीबी अस्पताल और दरियागंज के एक स्वास्थ्य केंद्र में मॉक ड्रिल की प्रक्रिया जारी है।


-आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक ईएनटी अस्पताल में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम जारी है।



-दिल्ली: द्वारका सेक्टर-18 के वेंकटेश्वर अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन चल रहा है। ड्राई रन की मेडिकल सुपरवाइजर ने बताया, "हमने सारे व्यवस्था कर रखी है। आज हम 25 लोगों को वैक्सीनेट कर रहे हैं।



दिल्ली: दरियागंज के मैटरनिटी और चाइल्ड केयर सेंटर में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन चल रहा है।



उत्तराखंड: देहरादून के गांधी शताब्दी राजकीय चिकित्सालय में वैक्सीनेशन का ड्राई रन चलाया गया। सदर तहसील के एसडीएम ने बताया, "देहरादून में पांच जगहों पर ड्राई रन चल रहा है। हमने एक सेंटर पर 25 लाभार्थियों को रखा है।"



ओडिशा: भुवनेश्वर के एक अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन चल रहा है।



भोपाल (मध्य प्रदेश): गोविंदपुर के एक अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन चल रहा है।



उत्तर प्रदेश: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन का ड्राई रन चल रहा है।



केरल: स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने तिरुवनंतपुरम के पेरूकाडा के सरकारी अस्पताल में ड्राई रन का जायज़ा लिया। उन्होंने कहा, "ड्राई रन के लिए हमने केरल के 4 ज़िलों को चुना है। यहां (तिरुवनंतपुरम) पर सुबह 9 बजे ड्राई रन की प्रक्रिया शुरू हुई थी जो पूरी हो चुकी है



पश्चिम बंगाल: कोलकाता के एक स्वास्थ्य केंद्र में ड्राई रन चल रहा है। आज पूरे देश में वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए ड्राई रन चलाया जा रहा है।



उत्तर प्रदेश: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी(KGMU) में कोरोना वायरस के ड्राई रन के लिए तैयारियां की गई हैं। वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी ने बताया, "यहां 50 लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है।




बेंगलुरु: कामाक्षीपल्या के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन के लिए ड्राई रन चल रहा है।




महाराष्ट्र: पुणे के ज़िला अस्पताल में ड्राई रन चल रहा है।
















आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन