Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

केजरीवाल की नजरबंदी पर बोली BJP- झूठ एवं फरेब की राजनीति कर रहे हैं दिल्ली CM, सुबह से AAP के नेता भी बोल रहे हैं झूठ

  • by: news desk
  • 08 December, 2020
केजरीवाल की नजरबंदी पर बोली BJP- झूठ एवं फरेब की राजनीति कर रहे हैं दिल्ली CM, सुबह से AAP के नेता भी बोल रहे हैं झूठ

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर लिया| इस आरोप के बाद 'आप' और बीजेपी में जुबानी जंग चल रही है| एक तरफ भारत बंद है, दूसरी तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच नया घमासान छिड़ गया है|



केजरीवाल की नजरबंदी पर BJP ने CM अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठ बोलने का एवं फरेब की राजनीति करने का आरोप लगाया है|



बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि,'दिल्ली CM झूठ और भ्रम की राजनीति कर रहे हैं। उनका ये चरित्र बन गया है कि एक झूठ बोलों,वो झूठ पकड़ा जाए,तो वो झूठ छुपाओं और दूसरे पर चले जाओ। आज सुबह से आम आदमी पार्टी और उनके नेता झूठ भी बोल रहे हैं, अनर्गल बयान भी दे रहे हैं और धोखे एवं फरेब की राजनीति कर रहे हैं|



गौरव भाटिया ने कहा कि,''मैं स्पष्ट कर दूं केजरीवाल जी का घर में नजरबंदी नहीं हुई है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं, केजरीवाल जी आपके घर के बाहर कैमरा होंगे तुरंत निकलिए पूरी दिल्ली को देखने दीजिए। क्या आप नज़रबंदी में रखे जा रहे हैं कि नहीं? सच सामने आ जाएगा, दूध का दूध पानी का पानी हो जाए|




किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दिन आज सुबह आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर के अंदर नजरबंद कर दिया है, वह कल सिंघु सीमा पर किसानों से मिलने के लिए गए थे तभी से उन्हें नज़रबंद किया हुआ है। किसी को भी उनका निवास छोड़ने या प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।




हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इन दावों को खारिज किया है| पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री को नजरबंद नहीं किया गया है| दिल्ली पुलिस के  खंडन के बाद केजरीवाल से मिलने पहुंचे CM मुख्यमंत्री आवास के बाहर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि,''उपमुख्यमंत्री तक को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दे रहे, और अमित शाह की पुलिस कह रही है कोई हाउस अरेस्ट नहीं है? क्या हमारे देश के किसान के साथ खड़ा होना इतना बड़ा गुनाह है?




मनीष सिसोदिया ने कहा कि,'CM निवास के पास कई MLA खड़े हैं. पुलिस अंदर नहीं जाने दे रही है. फिर भी पुलिस झूँठ बोल रही है कि कोई हाउस अरेस्ट नहीं है. Arvind Kejriwal जी ने किसानों को जेल में डालने के इनके मंसूबे नाकामयाब कर दिए थे, अब इनको डर है कि कहीं वो किसानों के बंद को समर्थन देने न निकल पड़ें.




सिसोदिया ने कहा कि,,''मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट करके रखा है, लोग मिलने जाना चाह रहे हैं वो(पुलिस) कह रहे है कि आईडी कार्ड दिखाओ। मुख्यमंत्री कैदी हैं जिनसे मिलवाने के लिए पुलिस 2-3 लोगों को लेकर जाएगी? दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि,'मुख्यमंत्री जी ने इनको किसानों के लिए जेल बनाने से रोका तो आज इन्होंने मुख्यमंत्री के घर को जेल बना रखा है। पुलिस तय करेगी कि मुख्यमंत्री किससे मिलेंगे और किससे नहीं...?  सिसोदिया ने कहा कि,''कल जब अरविंद केजरीवाल किसानों से मिलने सिंघु बॉर्डर गए थे, उसके बाद से BJP बुरी तरह घबरा गई है, बीजेपी नेताओं ने उसके बाद से अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्ट कर रखा है। बीजेपी को डर है कि कहीं अरविंद केजरीवाल किसानों के समर्थन में सड़क पर न निकल आएं|







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन