Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Cyclone Tauktae: गोवा में चक्रवाती तूफान से 2 की मौत, 200 से अधिक घर क्षतिग्रस्त- 500 से ज्यादा जगहों पर सड़कें ब्लॉक

  • by: news desk
  • 16 May, 2021
Cyclone Tauktae:  गोवा में चक्रवाती तूफान से 2 की मौत,  200 से अधिक घर क्षतिग्रस्त- 500 से ज्यादा जगहों पर सड़कें ब्लॉक

नई दिल्ली:  Cyclone Tauktae: चक्रवात 'तौकते' के अगले 24 घंटों के दौरान और तेज होने की संभावना है| गोवा में चक्रवाती तूफान से 2 मौतें हो गई । वहीं 200 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए। कई जगह सड़कें अवरूद्ध हैं। साथ ही बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है। ताउते चक्रवात से अबतक कर्नाटक में चार लोगों की मौत हो गई और 73 गांव प्रभावित हैं।




पूर्वमध्य अरब सागर में उठा अति गंभीर चक्रवाती तूफान “तौकते” पिछले 6 घंटों में 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरदिशा की ओर बढ़ा और आज 16 मई को 08: 30 बजे अक्षांश 15.3°उत्तर और देशांतर 72.7°पूर्व के निकट पूर्व मध्य अरब सागर में पणजी-गोवा से लगभग 120 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिणपश्चिम, मुंबई के 420 किलोमीटर दक्षिण, वेरावल(गुजरात) के 660 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व तथा कराची(पाकिस्तान) के 810 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में केंद्रित हो गया। अगले 24 घंटों में तूफान के अधिक तीव्र होने की संभावना है। इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने और 17 मई की शाम को गुजरात तट पहुंचने तथा 18 मई की सुबह पोरबंदर और महुवा(भावनगर जिला) के बीच गुजरात तट पार करने की संभावना है।





गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि,''चक्रवाती तूफान से 2 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। दोनो ज़िलों में 500 से ज्यादा पेड़ गिरे हैं। 500 से ज्यादा जगहों पर सड़कें ब्लॉक हो गईं हैं। 100 के आसपास बड़े और 100 के आसपास छोटे घरों को नुकसान हुआ है। बिलजी विभाग का ज्यादा नुकसान हुआ है, बिजली जा चुकी है| सभी रोड ब्लॉक हो चुके हैं। आपदा प्रबंधन की टीम लगी है। जो मौतें हुई हैं उनको मदद दी जाएगी। जिनके घरों को नुकसान हुआ है उन्हें भी मदद दी जाएगी। चक्रवात से गोवा में बहुत नुकसान हुआ है|





राजस्थान में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों को बिजली व्यवस्था करने के निर्देश: 

राजस्थान सरकार ने राज्य के ऑक्सीजन उत्पादक संयंत्रों को निर्देश जारी कर अपने यहां निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है। ताउते चक्रवात के प्रभाव के कारण मौसम केंद्र, जयपुर ने पूर्वानुमान जारी कर दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान में 16 से 19 मई तक तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है। चक्रवात के असर से तेज हवाएं चलने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है। ऐसे में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन उपलब्धता सुनिश्चित करने के क्रम में जल्द से जल्द बिजली बैकअप तैयार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करें।




ताउते चक्रवात : दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में बारिश: 
ताउते चक्रवात के और अधिक प्रबल हो जाने का असर रविवार को दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान में भी दिखाई दिया। कोटा जिले के कई इलाकों में रविवार दोपहर तीन बजे से ही तेज हवाओं के साथ करीब आधे घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश हुई है, वहीं कुछ इलाकों में बारिश जारी है। इससे पूर्व मौसम केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान में 16 से 19 मई तक मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।




ताउते चक्रवात : बिजली के वैकल्पिक इंतजाम रखने के निर्देश: 
ताउते चक्रवात के संभावित असर को देखते हुए राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभी कोविड देखभाल केंद्रों और अस्पतालों को मरीजों के लिए आवश्यक जीवनरक्षक उपकरणों के अनवरत संचालन के बिजली के वैकल्पिक इंतजाम रखने को कहा है। जिला कलेक्टरों के माध्यम से जारी आदेश में बिजली बैकअप तैयार रखने के लिए जनरेटर की इन्वर्टर की अग्रिम व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।




चक्रवाती तूफान 'ताउते' से मुंबई हुई सावधान:  मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि चक्रवाती तूफान 'ताउते' गोवा को पार कर चुका है और अब यह रत्नागिरी के पास है। हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। यह चक्रवात एक बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है। लाइफगार्ड सहित हमारी टीमें समुद्र के पास तैनात हैं। हमने सभी बड़े पेड़ों को काट दिया है और पुलिस गश्त कर रही है।





केरल के वलियाथुरा गांव में कई घर क्षतिग्रस्त:  चक्रवाती तूफान ताउते के कारण केरल के तिरुवनंतपुरम में एक तटीय गांव वलियाथुरा में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। वहां की एक स्थानीय महिला का कहना है कि मेरा घर तेज ज्वार से आधा-नष्ट हो गया है। मैं अपने घर को ज्वार से बह जाने से बचाने के लिए एक-एक करके भारी पत्थर ले जा रही हूं।




'ताउते' चक्रवाती तूफान ने धारण किया रौद्र रूप:  चक्रवात ताउते बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है और वह गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया, 'इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 17 (मई) की शाम तक गुजरात तट पर पहुंचने की बहुत संभावना है और यह 18 मई को तड़के पोरबंदर और (भावनगर जिले में) महुवा के बीच से राज्य के तट को पार करेगा।' आईएमडी ने कहा कि उसने गुजरात तथा दमन एवं दीव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन