Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

31 मार्च से बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर 'महंगाई मुक्त भारत अभियान' शुरू करेगी कांग्रेस

  • by: news desk
  • 26 March, 2022
31 मार्च से  बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर 'महंगाई मुक्त भारत अभियान' शुरू करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली:  कांग्रेस बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर 31 मार्च से 7 अप्रैल तक महंगाई मुक्त भारत अभियान शुरू करेगी। बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के मुद्दे पर कांग्रेस 31 मार्च से 7 अप्रैल तक 'महंगाई मुक्त भारत अभियान' शुरू करने जा रही है। प्रदर्शन तीन चरणों में शुरू किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए,कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा|



भारतीय जनता पार्टी निर्मित महंगाई कुछ मुट्ठी भर अमीरों को छोड़ देती है। बाकी सबको निचोड़ देती है। अच्छे दिन की लूट ने भारतीयों को बजट बिगाड़ दिया है। एक देश के लोगों की आमदनी कम कर दी। दूसरी तरफ बेतहाशा महंगाई का गम दे दिया। रोज पेट्रोल डीजल, गैस, सीएनजी, पीएनजी के दाम बढ़ाते हैं और देश की जनता को तिलतिल कर तड़पाते हैं।



रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जिस भयानक गति से, जिस भयावह तरीके से लोगों की जेब काटने का धंधा बीजेपी और मोदी सरकार कर रही है। उससे आज साधारण जनमानस, गृहणियां मध्यमवर्ग, नौकरी पेशा, हर घर पीड़ित है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के निर्देश के अनुसार इसलिए आज पार्टी महासचिवों और प्रभारियों की बैठक हुई। कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला लिया है कि कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अभियान चलाएगी तीन चरणों का। 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन