Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कांग्रेस पार्टी को मुझसे ज्यादा 'नेतृत्व' और समस्याओं के समाधान के लिए 'सामूहिक इच्छाशक्ति' की जरूरत: कांग्रेस में शामिल होने के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद बोले प्रशांत किशोर

  • by: news desk
  • 26 April, 2022
कांग्रेस पार्टी को मुझसे ज्यादा 'नेतृत्व' और समस्याओं के समाधान के लिए 'सामूहिक इच्छाशक्ति' की जरूरत:  कांग्रेस में शामिल होने के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद बोले प्रशांत किशोर

नई दिल्ली:   चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) ने कांग्रेस में शामिल होने और कांग्रेस पार्टी के एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप (Empowered Action Group 2024 ) में शामिल होकर काम करने से इनकार कर दिया है| कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी है कि,''चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे|



प्रशांत किशोर ने कहा,'' मैंने एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप का हिस्सा बनने, पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस के उदार प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। मेरी राय में पार्टी को अंदरूनी समस्याओं को ठीक करने के लिए, कांग्रेस को मुझसे ज्यादा नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है।



इससे पहले, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि,''प्रशांत किशोर के साथ एक प्रस्तुति और चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने एक इंपावर्ड एक्शन ग्रुप 2024 का गठन किया है और उन्हें समूह का हिस्से बनने और पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। लेकिन उन्होंने(प्रशांत किशोर) ऐसा करने से मना कर दिया है| 




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन