Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'हरित क्रांति को हराने की घिनौनी भाजपाई साजिश है 3 काले कानून, खेत-खलिहान को पूंजीपतियों के हाथ गिरवी रखने का षडयंत्र:कांग्रेस

  • by: news desk
  • 17 September, 2020
'हरित क्रांति को हराने की घिनौनी भाजपाई साजिश है 3 काले कानून, खेत-खलिहान को पूंजीपतियों के हाथ गिरवी रखने का षडयंत्र:कांग्रेस

नई दिल्ली: कृषि अध्यादेशों के मुद्दे पर विपक्षी दल लगतार हमलवार है| विपक्षी दलों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल भी इस मुद्दे पर केंद्र को घेर रही है| कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि,''बड़े से बड़ा निरंकुश शासक भी जन्मदिन पर रहमदिल व्यवहार करता है। मोदी जी ऐसे अहंकारी शासक हैं जिन्होंने अपने 70वें जन्मदिन पर “काला क़ानून” बना किसान-मज़दूर की आजीविका छीन ली। खेत खलिहान पर किए इस क्रूर आक्रमण के लिए देश भाजपा की सात पुश्तों को माफ़ नही करेगा...#किसान_विरोधी_भाजपा




कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि,''ये लड़ाई कांग्रेस की नहीं किसान और खेत खलियान की है। जो दल इस कानून के विरोध में नहीं खड़ा होगा, वो दोषी कहलाएगा। चाहे वो बिहार में नीतीश की पार्टी हो, उड़ीसा में BJD हो, आंध्र प्रदेश में YSR कांग्रेस हो, TDP हो, चाहे अकाली दल हो या हरियाणा की JJP हो|




रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि,''हरित क्रांति को हराने की घिनौनी भाजपाई साजिश है 3 काले कानून| मोदी सरकार कोरोना महामारी की तरह है, खेती-किसानी के लिए जानलेवा साबित हो रही है| खेत-खलिहान को पूंजीपतियों के हाथ गिरवी रखने का षडयंत्र , मोदी जी कसम किसानों की खाते है, दोस्ती मुट्ठीभर पूंजीपतियों से निभाते है





Image


Image


Image














आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन