Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'खेती पर ताला लगाना चाहती है मोदी सरकार': खाद के दामों में भारी बढ़ोतरी पर कांग्रेस का हमला

  • by: news desk
  • 09 April, 2021
 'खेती पर ताला लगाना चाहती है मोदी सरकार': खाद के दामों में भारी बढ़ोतरी पर कांग्रेस का हमला

 नई दिल्ली: Assam Assembly Election 2021 : असम के कुछ विधायक प्रत्याशियों के द्वारा अन्य प्रदेशों की यात्रा के बारे में पूछे एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि,', आपके दूसरे सवाल का जवाब तो पहले आपको मुझे लगता है कि अमित शाह जी और सर्वानंद सोनोवाल जी और हेमंता बिस्वा सरमा से पूछना चाहिए। सवाल अच्छा है, सही है, आदमी गलत है, जिससे पूछ रहे हैं, सो उनसे पूछना चाहिए।  जब प्रजातंत्र का चीरहरण हो तो भगवान श्री कृष्ण की तरह खड़े तो होना पड़ेगा उसकी रक्षा के लिए, ताकि कोई प्रजातंत्र का चीरहरण न कर पाए। 



खाद के दामों में भारी बढ़ोतरी को लेकर पूछे एक प्रश्न के उत्तर में सुरजेवाला ने कहा कि,'' मोदी सरकार का किसान विरोधी चेहरा, मित्र, आपके सामने है। मोदी सरकार देश के खेत और खलिहान को बर्बाद करने पर तुली है। मोदी सरकार, खेत और खलिहान को चंद पूंजीपतियों की ड्योढ़ी पर बेच देना चाहती है। 




मोदी सरकार, खेती पर ताला लगाना चाहती है। मोदी सरकार, खेती को इतना महंगा मसौदा बना देना चाहती है कि जमीन जोतकर देश का पेट पालने वाला किसान खुद की आय कमा ही न सके, वो कर्जदार हो जाए और आखिर में वो बड़ी-बड़ी कंपनियां, जो रसूकदार हैं, उनका गुलाम बन जाए। याद करिए, 7 साल पहले जब कांग्रेस की सरकार गई, तो इसी डीएपी के 50 किलो के कट्टे का भाव था, 1,075 रुपए और आज वो है, 1,900 रुपए, दो गुना लगभग। दो गुना दाम लगभग 6 साल में मोदी सरकार ने डीएपी का बढ़ा दिया। 




यही यूरिया के कट्टे की स्थिति है। 242 रुपए से बढ़ाकर 266 रुपए 50 पैसे कड़ा कर दिया है। यही सुपर खाद की स्थिति है, यही पोटाश खाद की स्थिति है। आज अगर आप जाएं, पोटाश खाद लेने तो लगभग, 940-970 रुपए 50 किलो का कट्टा हो गया है। यही एनपीके की स्थिति है।




 तो किसान को लूटो, किसान को मारो, खेत-खलिहान को बर्बाद करो, पैसा अर्जित करो, कमाओ और किसान को बड़े-बड़े पूंजीपतियों का गुलाम बनाए, ये इस सरकार की नीति है और ये तीन काले कानून और ये जो बार-बार डीजल और फर्टिलाइजर की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं, ये उसी का परिणाम है। पर ये समझ लें मोदी जी, कि देश का किसान इसे स्वीकार करेगा नहीं। देश का मजदूर और दुकानदार इसे कभी स्वीकार करेगा ही नहीं। ये मोदी सरकार के प्रजातांत्रिक तख्तापलट की निशानी है।




बता दें कि,''असम में कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के करीब एक माह पहले ही गठबंधन के उम्मीदवारों को दलबदल से बचाने की कवायद तेज कर दी है| कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों को जयपुर के रिसॉर्ट लाया गया है| पार्टी सूत्रों का कहना है कि कम से कम 22 उम्मीदवारों को जयपुर के एक रिसॉर्ट में सुरक्षित पहुंचाया गया है|



असम में कांग्रेस गठबंधन में शामिल बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) का एक उम्मीदवार तो मतदान के पहले ही बीजेपी में शामिल हो गया था| इससे गठबंधन को गहरा झटका लगा था|चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट ने इस सीट पर मतदान स्थगित करने की मांग भी खारिज कर दी थी| सूत्रों के मुताबिक, इस घटना से सबक लेते हुए कांग्रेस गठबंधन ने अन्य उम्मीदवारों को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है|




सूत्रों का कहना है कि जयपुर लाए गए प्रत्याशियों में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) और बोड पीपुल्स फ्रंट (BPF) के उम्मीदवार शामिल हैं|



इस पुरे मामले पर AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कहा,'' 2 तारीख को हमारी सरकार आएगी, खेला होबो और हम जीतेंगे। जिन लोगों को हॉर्स ट्रेडिंग करने की आदत है वह यह करेंगे। लेकिन इस बार हॉर्स ट्रेडिंग उस तरफ से नहीं हमारी तरफ से होगी। हमारे लोग कितने बाहर जा रहे हैं, मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है|



AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने कहा,''बीजेपी के विधायकों ने अभी हमसे संपर्क नहीं किया है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा लेकिन वह करेंगे। जिस दिन हमारी सरकार आएगी बीजेपी के विधायक हमसे संपर्क करेंगे|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन