Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

लोगों को मुसलमानों के खिलाफ हिंसा करने के लिए उकसा रहे मोहन भागवत: RSS प्रमुख के बयान पर ओवैसी

  • by: news desk
  • 11 January, 2023
लोगों को मुसलमानों के खिलाफ हिंसा करने के लिए उकसा रहे मोहन भागवत:  RSS प्रमुख के बयान पर ओवैसी

नई दिल्ली:  AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान को लोगों को 'मुसलमानों के खिलाफ हिंसा करने के लिए उकसाने वाला बताया हैं| उन्होंने कहा, “मोहन भागवत लोगों को मुसलमानों के खिलाफ हिंसा करने के लिए उकसा रहे हैं| ओवैसी ने पूछा कि, “मुसलमानों को अनुमति देने का हक भागवत को किसने दिया। मुसलमानों को भारत में रहने या हमारे धर्म का पालन करने की "अनुमति" देने वाले मोहन भागवत कौन होते है?”



RSS प्रमुख मोहन भागवत के ‘भारत में मुस्लिमों को डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है...' वाले बयान पर AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी  ने कहा,''मुसलमान केवल समानता और समान नागरिकता की बात कर रहे हैं, सर्वोच्चता की नहीं। उनके लिए विविधता राष्ट्र-विरोधी है। वह (मोहन भागवत) सीधे लोगों को मुसलमानों के खिलाफ हिंसा करने के लिए उकसा रहे हैं|”



ओवैसी ने पूछा कि,“आप आखिर मुसलमानों से इतना क्यों डरते हैं? आप आखिर भारत की विविधता से क्यों डरते हैं? भारत के बहुलवाद से RSS वाले क्यों डरते हैं? भारत के विभिन्न संस्कृतियाँ से क्यों डरते हैं?|”



उन्होंने कहा,“हमें यह बताने वाले मोहन भागवत कौन हैं कि हमें अपनी आस्था का पालन कैसे करना चाहिए? हमने हमेशा समानता की बात की है। भागवत अपनी विचारधारा को सर्वोच्च मानते हैं। उन्होंने (मोहन भागवत ने) कहा कि हिंदुओं ने 1000 साल तक युद्ध लड़ा है। लेकिन 8 साल से उनका 'स्वयंसेवक' प्रधानमंत्री है, युद्ध खत्म क्यों नहीं हो रहा?”



ओवैसी ने कहा,“RSS संवैधानिक समानता में विश्वास नहीं करता है। RSS जानता है कि ज्वलंत मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है, इसलिए वह इन मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाना चाहता है और इसलिए इस तरह के बयान दे रहा है। वे आंतरिक (सुरक्षा) खतरों के बारे में बात नहीं करते|”



उन्होंने कहा,“मुसलमानों को भारत में रहने या हमारे धर्म का पालन करने की "अनुमति" देने वाला मोहन कौन होता है? हम भारतीय हैं क्योंकि अल्लाह ने चाहा। उसने हमारी नागरिकता पर "शर्तें" लगाने की हिम्मत कैसे की? हम यहां अपने विश्वास को "समायोजित" करने या नागपुर में कथित ब्रह्मचारियों के समूह को खुश करने के लिए नहीं हैं.”



ओवैसी ने कहा,“ मोहन भागवत कहते हैं कि भारत को कोई बाहरी खतरा नहीं है। संघी "आंतरिक शत्रुओं" और "युद्ध की स्थिति" के हौवे का रोना रोते रहे हैं और लोक कल्याण मार्ग में उनके स्वयं के स्वयंसेवक (PM मोदी) कहते हैं, "ना कोई घुसा है ..."। उन्होंने कहा,“चीन के लिए यह "चोरी" और साथी नागरिकों के लिए "सीनाज़ोरी" क्यों? यदि हम वास्तव में युद्ध में हैं, तो क्या स्वयंसेवक सरकार 8+ वर्षों से सो रही है?



उन्होंने कहा,“आरएसएस की विचारधारा भारत के भविष्य के लिए खतरा है। भारतीय असली "आंतरिक शत्रुओं" को जितनी जल्दी पहचान लें, उतना ही अच्छा होगा। कोई भी सभ्य समाज धर्म के नाम पर इस तरह की नफरत और कट्टरता को बर्दाश्त नहीं कर सकता. मोहन को हिन्दुओं का प्रतिनिधि किसने चुना? 2024 में चुनाव लड़ रहे हैं? Welcome...



ओवैसी ने कहा,“ऐसे बहुत से हिंदू हैं जो आरएसएस के वर्चस्व की उद्दाम बयानबाजी को महसूस करते हैं, हर अल्पसंख्यक कैसा महसूस करता है, यह तो दूर की बात है। यदि आप अपने ही देश में विभाजन पैदा करने में व्यस्त हैं तो आप दुनिया के लिए वसुधैव कुटुम्बकम नहीं कह सकते. पीएम दूसरे देशों के सभी मुस्लिम नेताओं को गले क्यों लगाते हैं लेकिन अपने देश में एक भी मुस्लिम को गले लगाते नहीं दिखते? यह अलंकार और अभद्र भाषा नहीं तो क्या है यह जागृति और युद्ध सामग्री?





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन