Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'वैक्सीन की कमी की जानकारी सही नहीं', सभी राज्यों को पर्याप्त मात्रा में दी जा रही है वैक्सीन की डोज़: अमित शाह

  • by: news desk
  • 09 April, 2021
'वैक्सीन की कमी की जानकारी सही नहीं', सभी राज्यों को पर्याप्त मात्रा में दी जा रही है वैक्सीन की डोज़: अमित शाह

कोलकाता: कोलकाता में गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने कहा,,;वैक्सीन की कमी की जानकारी सही नहीं है। सभी राज्यों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज़ दी जा रही है| बता दें कि,''देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पहली लहर के मुकाबले देश में दूसरी कोरोना लहर ज्यादा खतरनाक दिख रही है| 




कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच कुछ राज्यों ने वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाते हुए केंद्र से सप्लाई बढ़ाने की मांग की है| अब तक  देश में कुल 9,43,34,262 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है| लेकिन दूसरी तरफ कुछ राज्यों ने वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाते हुए केंद्र से सप्लाई बढ़ाने की मांग की है|




राज्यों द्वारा वैक्सीन की कमी की शिकायत पर गृह मंत्री अमित शाह  ने कहा,,;वैक्सीन की कमी की जानकारी सही नहीं है। सभी राज्यों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज़ दी जा रही है|





देश में कोरोना वायरस के आंकड़े बहुत तेजी से फैल रहे हैं और प्रतिदिन सामने आने वाले आंकड़े भयावह हैं। देश में लगातार आज यानी शुक्रवार को तीसरे दिन कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 1.31 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 24 घंटे के दौरान 780 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते जान भी गंवाई है, जिसके बाद कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 1,67,642 हो गई है|



भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 1,31,968 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,30,60,542 हुई। 780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,67,642 हो गई है।  देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,79,608 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,13,292 है। देश में कुल 9,43,34,262 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। 




जब से देश में कोरोना महामारी की शुरुआत हुई है, तब से लेकर अबतक ये कोरोना का सर्वाधिक मामला है। इससे पहले बुधवार को 1.26 से ज्यादा मामले सामने आए थे। वहीं मंगलवार को भी कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या 1.15 लाख से ज्यादा दर्ज की गई थी।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन