Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

India-China Standoff: दोनों पक्ष जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने पर सहमत, 16वें दौर की भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक में बनी सहमति

  • by: news desk
  • 18 July, 2022
India-China Standoff: दोनों पक्ष जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने पर सहमत, 16वें दौर की भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक में बनी सहमति

नई दिल्ली:  भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की 16वें दौर की वार्ता 17 जुलाई की रात 10 बजे संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य पूर्वी लद्दाख से डिसइंगेजमेंट पर चर्चा करना था | चुशूल मोल्दो प्वाइंट के भारतीय इलाके में रविवार सुबह 9:30 बजे वार्ता आरंभ हुई थी| रक्षा मंत्रालय के मुताबिक,''16वें दौर की भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक 17 जुलाई को भारत की तरफ चुशुल-मोल्दो सीमा मिलन स्थल पर हुई। 



दोनों पक्षों ने पश्चिमी क्षेत्र में LAC के मुद्दों के समाधान के लिए रचनात्मक और दूरदर्शी तरीके से चर्चा जारी रखी| दोनों पक्षों ने फिर से पुष्टि की कि शेष मुद्दों के समाधान से पश्चिमी क्षेत्र में LAC के साथ शांति बहाल करने में मदद मिलेगी और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति को सक्षम बनाया जा सकेगा। दोनों पक्ष पश्चिमी क्षेत्र में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने पर सहमत हुए|



रक्षा मंत्रालय ने कहा,''दोनों पक्ष संपर्क में रहने और सैन्य एवं राजनयिक माध्यमों की मदद से बातचीत बनाए रखने और शेष मुद्दों को पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान पर जल्द से जल्द काम करने पर सहमत हुए|



बता दें कि,''दोनों देशों के बीच करीब चार महीने के अंतराल के बाद वार्ता का दौर फिर शुरू हुआ है। वार्ता में भारतीय पक्ष ने सीमा पर अप्रैल 2020 में सैन्य झड़प आरंभ होने से पहले की स्थिति बहाल करने की मांग की।।दोनों देशों के बीच 15वें दौर की सैन्य वार्ता 11 मार्च को हुई थी और इसमें विवाद सुलझाने को लेकर कोई सफलता नहीं हासिल हुई थी। 




वहीं,''चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि,''चीन की सेना LAC पर गैर विवादित क्षेत्र पार कर भारतीय सीमा में घुस चुकी है और धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। PM मोदी के “न यहां कोई हमारी सीमा में घुस आया है, न ही कोई घुसा हुआ है'' वाले बयान का जिक्र कर सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कहा,'' अभी भी कोई आया नहीं? क्या आप इसका परिणाम समझते हैं?”


दरअसल,“19 जून 2020 को एक सर्वदलीय बैठक में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था- “न यहां कोई हमारी सीमा में घुस आया है, न ही कोई घुसा हुआ है।"



यह भी पढ़ें: चीन के साथ PM की DDLJ नीति


15 जुलाई, 2022 को पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ट्वीट कर लिखा, “कल मैं किसी ऐसे व्यक्ति से मिला जिसका भाई भारतीय सेना में है, लद्दाख में सेवारत है। उनके भाई के अनुसार चीनी सैनिक LAC के पार गैर विवादित भारतीय क्षेत्र में आगे बढ़ चुकी है और धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। अभी भी कोई आया नहीं? क्या मोदी इसका परिणाम समझते हैं?”







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन