Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में 5 बजे के बाद 16 लाख वोट पड़े, यह 'इच्छाधारी वोट' मॉडल हैं: पवन खेड़ा ने कहा- साहेब ने इच्छा कर ली, वोट पड़ गए, लोगों की ज़रूरत नहीं

  • by: news desk
  • 12 December, 2022
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में 5 बजे के बाद 16 लाख वोट पड़े, यह 'इच्छाधारी वोट' मॉडल हैं: पवन खेड़ा ने कहा- साहेब ने इच्छा कर ली, वोट पड़ गए, लोगों की ज़रूरत नहीं

नई दिल्ली:   गुजरात चुनाव विधानसभा को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान पांच दिसंबर को आखिरी एक घंटे में 16 लाख वोट पड़े, जो ‘इच्छाधारी वोट का मॉडल’ है| कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि,‘‘गुजरात विधानसभा चुनाव में विधानसभा सीटों पर 11.55% वोट 5-6 बजे के बीच बढ़ गए जो कि मानवीय रूप से संभव नहीं है क्योंकि एक वोट देने में कम से कम 1 मिनट का वक्त लगता है। हम इस बारे में विश्लेषण कर रहे हैं और जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसके अनुरूप निर्णय लेंगे|



कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि, ‘‘भारत को ‘लोकतंत्र मुक्त’ बनाने की कोशिशों के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है|

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘अखबारों में प्रकाशित कुछ खबरों में कहा गया है कि गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव में आख़िरी एक घंटे में 16 लाख वोट पड़े| हम उम्मीदवारों से फ़ॉर्म 17सी एकत्र करने की कोशिश कर रहे हैं, जो निर्वाचन अधिकारी देते हैं, ताकि आख़िरी एक घंटे में पड़े वोट के आंकड़े का पता चल सके|



श्री खेड़ा ने AICC HQ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि नतीजे आ गए, हमारी किस्मत ऐसी है कि हम जीत जाएं, तो उसका विश्लेषण हम करते हैं और वो हार जाएं तो उसका विश्लेषण आप नहीं करते हैं। आप सिर्फ हमारी हार का विश्लेषण करते हैं और उनकी सिर्फ जीत का विश्लेषण करते हैं। तो चुनाव से पहले पूरी तरह से हम दो राज्यों में सरकार में थे, चुनाव के बाद हम तीन राज्यों में सरकार में हैं। लेकिन मैजिक किसी और का ही चला, दिखाते हैं आप। तो विश्लेषण हमारी जीत का भी कर रहे हैं और हार का भी कर रहे हैं।



उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में हम लोग, हमारी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल लगातार चुनाव आयोग में जाता रहा, अलग-अलग मुद्दे उठाता रहा प्रचार से संबंधित, मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट की अवहेलना से संबंधित, एनसीपीसीआर से संबंधित, जहाँ एक बच्ची का इस्तेमाल किया जा रहा था, मोदी जी के प्रचार में। ना न्याय हो रहा है, ना न्याय होता हुआ दिख रहा है, इसलिए आपके समक्ष हम हैं। बड़ा महत्वपूर्ण और गंभीर एक मुद्दा है, गुजरात चुनाव को लेकर ।



कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि, ‘‘आप लोगों ने मीडिया में कुछ रिपोर्ट देखी होंगी, डरते-डरते जो छपी हैं कि आखिरी एक घंटे में 16 लाख वोट गुजरात के दूसरे चरण के चुनाव में पड़े। अपने कैंडिडेट्स से लगातार हम संपर्क में हैं, फॉर्म 17 सी, जो कि रिटर्निंग ऑफिसर देता है, साइन करके कि इस मतदान केन्द्र पर 5 बजे तक या 6 बजे तक इतने वोट गिरे।, वो मिलान (Tallying) चल रहा है, लेकिन बरोड़ा और अहमदाबाद रीजन में, क्षेत्रों में; खासतौर पर सूरत में भी कुछ हुआ, राजकोट संभाग में भी कुछ हुआ, , लेकिन इन दो संभागों के काफी आंकड़े हम लोग इकट्ठे कर रहे हैं।



‘‘हैरानी की बात है कि एक वोट डालने में जहाँ 60 सेकेंड लगते हैं, अगर आप औसत निकालेंगे 5 बजे से 6 बजे के दौरान, तो एक वोट डालने में 45 सेकेंड लगे हैं और एक-एक बूथ पर अगर ये आंकड़े देखें, तो बाहर अफरा-तफरी मचनी चाहिए थी, बाहर ट्रैफिक जैम हो जाना चाहिए था; बाहर, माफ कीजिएगा स्टांपीड हो जाना चाहिए था, ऐसी कोई भीड़ थी नहीं। हमारे पत्रकार साथी कई वहाँ थे, हमारे अपने वर्कर थे, जो लगातार कह रहे थे कि बड़ा फीका मतदान है, लोग निकल कर नहीं आ रहे हैं, लेकिन 5 बजे से 6 बजे के बीच में साढ़े छः प्रतिशत बढ़ोतरी हो गई। तो इस दिशा में कुछ सवाल जो हम उठा रहे हैं, चुनाव आयोग के सामने भी और आपके सामने भी और जनता की अदालत में भी ।



कांग्रेस नेता ने कहा कि, ‘‘संजय पटेल एक हमारे उम्मीदवार 144 रावपुरा, बरोड़ा संभाग की एक सीट हैं उससे, 5 बजे उनके यहाँ 51 प्रतिशत मतदान हुआ। वो अपने वर्कर के साथ अलग-अलग मतदान केन्द्रों पर उस वक्त घूम रहे थे, जैसा कि सारे उम्मीदवार करते हैं, हर पार्टी के और लोगों को प्रेरित भी कर रहे थे कि भाई, निकलिए वोट देने, लेकिन 5 बजे के बाद और भीड़ वो बताते हैं कि बहुत कम थी मतदान केन्द्रों पर। 



6 बजे 57.68 प्रतिशत वोट हो गए, कहाँ से आए ये वोट ? ना संजय पटेल जी जानते, ना कोई और उम्मीदवार जानता है। वो एक ही जानता है, जो सबका मालिक एक है कि आए कहाँ से ये वोट और ये कहानी जो कि मैंने आपको रावपुरा की बताई है, 144 विधानसभा क्षेत्र की बताई, ये कहानी आपको कमोवेश, तमाम विधानसभाएं, जो अहमदाबाद, बरोड़ा संभाग में आती है, उनमें भी ये कहानी, आप इस प्रेस वार्ता के बाद अपने साथियों से फोन करके पूछेंगी, या पूछेंगे, तुरंत आपको एक कहानी सुनाई देगी और ये हर जगह हुआ - भावनगर में हुआ, बरोड़ा में हुआ, अहमदाबाद में हुआ, सूरत में हुआ।



उन्होंने दावा किया, ‘‘अब ये रावपुरा में 281 बूथ हैं। 281 बूथों में एक घंटे में 16 हजार वोट पड़ गए। मतलब एक मिनट में 57 वोट। आप कैलकुलेट कीजिए, कैसे संभव है? ना बाहर कोई लाइन लगी हुई, ना कोई अफरा- तफरी, लेकिन इतने वोट वहाँ पड़े। ऐसे ही वीवीपैट की तुलना कुछ मशीनों पर की। तो एक तुलना अभी मैं जिनसे फोन पर बात कर रहा था, वो बता रहे थे। मैं आपको वो आंकड़ा देता हूं कि एक बूथ पर 7 वोट पड़े, एक पार्टी को, लेकिन वीवीपैट में 21 बार पर्ची निकली, उस पार्टी की। आप जानते हैं, वो कौन सी पार्टी होगी?



तो ऐसे उदाहरण हम इकट्ठे कर रहे हैं, लगातार कर रहे हैं। ये जो लोकल बॉडी इलेक्शन हुए थे, उस वक्त भी एक ऐसा बूथ था, धोलका नाम का बूथ था, जहाँ 644 वोट पड़े थे और गिने तो निकले 2,273 वोट। 



PM मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि, ‘‘ये नया मॉडल आ रहा है! इच्छाधारी वोट ! साहेब ने इच्छा कर ली, वोट पड़ गए। लोगों की ज़रूरत नहीं है, मशीनों की ज़रूरत नहीं है, वोटर की ज़रूरत नहीं है, पत्रकारों की तो ज़रुरत है, ही नहीं। विपक्ष की ज़रूरत तो आप जानते हैं, खत्म हो ही रही है, करना चाह रहे हैं ये लोग, विपक्ष मुक्त भारत ये लोग बना रहे हैं। लेकिन ये जो चुनाव मुक्त भारत हो रहा है, लोकतंत्र मुक्त भारत हो रहा है, इस विषय पर आपको गंभीरता से आवाज उठानी होगी, नहीं तो बहुत देर हो चुकी होगी, सबकुछ लुट चुका होगा।



खेड़ा ने दावा किया,‘वेजलपुर एक घंटे में 8.14 प्रतिशत पड़ा, ये मतलब सोच नहीं सकते आप, इस तरह से पड़ा। फिर कहा जाता है कि टैलिंग में टाइम लगता है। ये 5 बजे के आंकड़े आ चुके थे, उसके बाद कोई भीड़ नहीं थी। ये कौन सी टेलिंग थी कि सीधा 8 प्रतिशत, साढ़े छः प्रतिशत से बढ़ गए, औसतन साढ़े छः प्रतिशत पूरे गुजरात में पड़ा ।



कांग्रेस नेता ने कहा कि, ‘‘हम और आप, गुजरात, आपमें से कई लोग मुझे, वहाँ दिखे थे। वोटिंग प्रतिशत प्रथम चरण द्वितीय चरण में कम हुआ था। जिस तरह का गुस्सा और रोष था, वो सबको दिख रहा था, आपमें से कुछ लोग छाप भी रहे थे, लिख भी रहे थे, उसमें रूलिंग पार्टी का वोट शेयर 5 प्रतिशत बढ़ जाए, ये सुनकर भी अटपटा सा लगता है, तो ये कौन सा मॉडल है ?



कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि, ‘‘नरोदा में 5 बजे डिक्लेयर हुआ, 45.25 प्रतिशत वोट, 6 बजे हो गया, वो 52.78 प्रतिशत, 7.5 प्रतिशत और नरोदा का कैंडिडेट हमें बता रहा है कि साहब, भीड़ थी नहीं, ये वोट कहाँ से आया ? ऐसा ही आपको असरवा, दरियापुर, वेजलपुर, वटवा । वटवा में 6.52 प्रतिशत बढ़े और सबसे महत्वपूर्ण था, असरवा। अभी आंकड़ा हम लोग, क्योंकि वहाँ अभी हमारी बैठक ही चल रही है, वहाँ 11.55 प्रतिशत बढ़ गया, तो औसत निकालो, तो ये 25 से 30 सेंकड में एक वोट, जैसे मशीन चलती है ना फैक्टरियों में जाते हैं तो, मैन्यूफैक्चरिंग हो रही है, वोटों की । तो ये इच्छाधारी वोटों की कहानी आप लोग भी इस पर मैं गुजारिश करूँगा कि थोड़ा इनवेस्टिगेशन करिए। डरो मत, मिलकर लड़ेंगे तो लोकतंत्र को बचा पाएंगे, आने वाली पीढ़ियों को बचा पाएंगे।




एक प्रश्न पर कि वोटों में गड़बड़ी का मुद्दा आपने वोट वाले दिन क्यों नहीं उठाया, श्री पवन खेड़ा ने कहा कि जो आप लोगों ने सवाल पूछा कि उसी दिन क्यों नहीं ये उठाया, वाजिव सवाल है, लेकिन पूरे गुजरात में 182 सीटों पर, इतने बूथ से फार्म 17 सी को एक जगह पर इकट्ठा करना, आंकड़ों को इकट्ठा करना, उनका विश्लेषण करना, उनको टैली करने में समय लगता है और ऐसा नहीं है कि अगर उस दिन 6:30 बजे उठा देते तो चुनाव फिर से हो जाता या रिजल्ट रोक दिया जाता, ऐसा तो नहीं है, इसलिए इसमें पूरी कार्रवाई करकर ही पूरा होमवर्क करकर ही आपके समक्ष आना, एक जिम्मेदार राजनैतिक दल को शोभा देता है। उससे पहले आ जाते, तो शायद आप लोग हँस रहे होते। आज आपके गंभीर चेहरे देखकर मुझे अच्छा लग रहा है कि आप भी इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं।



बीजेपी के हाथों में खेल रहा है चुनाव आयोग 
चुनाव आयोग को लेकर पूछे एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री पवन खेड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग पर सीधे-सीधे हम आरोप लगा रहे हैं कि वो एक पार्टी (BJP) के हाथ में खेल रहे हैं। ये कहना उचित नहीं होगा, लेकिन आप भी समझदार हैं, हम भी समझदार हैं कि पिछले दो महीने में इतनी बार हम लोग चुनाव आयोग गए, कई बार मैं भी गया, इधर भी और गांधीनगर में भी, लेकिन न्याय न होता दिख रहा है, न न्याय हो रहा है, तो सवाल तो उठेंगे और जब हम सवाल उठाते हैं, तो हमें कहा जाता है, चुनाव आयोग द्वारा कि भाई आप तो हमें गांधी जी के तीन बंदर कह रहे हैं। तो साहब सवाल तो हर संस्था पर उठेंगे और उठने चाहिए, कोई भी संस्था, कोई हो, प्रधानमंत्री हों, विपक्ष हो, मीडिया हो और चुनाव आयोग हो, सवाल सब पर उठने चाहिए लोकतंत्र तभी जीवित रहेगा। तो सवालों से न हम घबराते हैं, न आपको घबराना चाहिए, न मोदी जी को घबराना चाहिए और न ही चुनाव आयोग को शर्माना चाहिए।



हिमाचल में भी वोट दो से डेढ़ प्रतिशत बढ़ा

हिमाचल के मुद्दे को लेकर पूछे एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री पवन खेड़ा ने कहा कि वो बिल्कुल अच्छा कर रहें हैं, अच्छा सवाल आपने उठाया है। जो औसत हमने देखा हिमाचल में वोट दो से डेढ़ प्रतिशत बढ़ा, लेकिन, अभी मैं आपको उसका कन्क्लूसिव कोई डेटा नहीं दे पाऊंगा, क्योंकि हम लोग वो भी तुलना कर रहे हैं, लेकिन औसत हमने सरसरी ही जब देखा था, तो डेढ़ से दो प्रतिशत बढ़ा।


एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री पवन खेड़ा ने कहा कि ये जो सरकार की दलील है कि राईट-टू- एजुकेशन को ओवरलैप कर, क्या ये दलील बाकी तमाम शैक्षणिक संस्थाओं पर भी लागू होगी? अलग-अलग समुदायों के शैक्षणिक संस्थान हैं, तो क्या ये दलील सब पर लागू होगी, ये हम सरकार से जानना चाहते हैं।



नंबर दो, पूरे देश से कई बार ऐसे उदाहरण, दुःखदायी उदाहरण देखने को मिलते हैं कि आप सम्प्रदाय विशेष के लोगों से सामान मत खरीदें, उनकी फल की रेहड़ी बर्बाद कर दो, तहस-नहस कर दो, उनका एक सामाजिक बहिष्कार करो, अब आप उनका शैक्षिक बहिष्कार भी करोगे, आर्थिक बहिष्कार भी करोगे, आप चाहते क्या हैं? आपकी मंशा क्या हैं? हम सरकार से ये जानना चाहते हैं। क्यों ये सरकार संविधान द्वारा ली गई शपथ, जो हाथ में संविधान को रखते हैं, शपथ लेते हुए, उसी संविधान की अवेहलना क्यों करते हैं, उसकी धज्जियां क्यों उड़ाते हैं? ये हम इस सरकार से जानना चाहते हैं।



मध्य प्रदेश के एक पूर्व मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री को लेकर दिए गए बयान से संबंधित एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री या किसी के भी खिलाफ़ इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी से कांग्रेस पार्टी किनारा करती है, उसकी निंदा करती है। शाब्दिक हिंसा का स्थान एक परिपक्व लोकतंत्र में हो ही नहीं सकता और कांग्रेस पार्टी ये नहीं होने देगी, भले ही इस व्यक्ति से कोई शब्द गलत निकल गया या कोई शब्द में चूक हो गई, कोई बहाना नहीं हो सकता, कोई कारण नहीं होना चाहिए कि किसी के खिलाफ इस तरह की शाब्दिक हिंसा के शब्दों का इस्तेमाल किया जाए।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन