Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दूसरी बार मणिपुर के CM बनेंगे एन बीरेन सिंह, भाजपा विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

  • by: news desk
  • 20 March, 2022
दूसरी बार मणिपुर के CM बनेंगे एन बीरेन सिंह, भाजपा विधायक दल की बैठक में लगी मुहर

इंफाल: एन बीरेन सिंह दोबारा मणिपुर के मुख्यमंत्री बनेंगे। राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को इंफाल में मणिपुर भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया।  चुनाव नतीजे आने के 10 दिन बाद रविवार यानी 20 मार्च को भाजपा नेतृत्व ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है।



केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू पर्यवेक्षक के तौर पर रविवार को इंफाल पहुचें थे। जहां नवनिर्वाचित विधायकों संग बैठक की। बैठक में कार्यवाहक सीएम के नाम पर मुहर लगा दी गई।



वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,''ये बहुत ही अच्छा निर्णय है, ये सुनिश्चित करेगा कि मणिपुर में एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार हो जो आगे निर्माण करेगी क्योंकि केंद्र पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान देता है|




 शनिवार को CM बनने के सवाल पर बीरेन सिंह ने कहा था कि उन्होंने कभी भी सीएम बनने के लिए चुनाव नहीं लड़ा। पार्टी जो भी फैसला लेगी, मुझे स्वीकार होगा। 



अभी गोवा और उत्तराखंड में अगले CM के नाम पर सस्पेंस बरकरार है, लेकिन भाजपा जल्द इसका ऐलान कर सकती है। गृहमंत्री अमित शाह के घर शनिवार देर रात तक चली बैठक में गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड़ में अगले सीएम के नामों पर सहमति बन गई है। उत्तराखंड में सोमवार को विधायक दल की बैठक में इसका ऐलान होगा। वहीं, गोवा में प्रमोद सावंत की ताजपोशी लगभग तय है।



रविवार यानी 20 मार्च को गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि,''कल हमारे ऑब्जर्वर आने वाले हैं और कल शाम में विधायक दल की बैठक हो जाएगी|






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन