Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गुरुग्राम के द क्लोज नॉर्थ अपार्टमेंट्स में थप्पड़कांड: युवक लिफ्ट में कुछ देर फंस गया, बाहर निकलते ही सिक्योरिटी गार्ड्स और लिफ्ट ऑपरेटर को दनादन जड़ा थप्पड़, आरोपी गिरफ्तार, बेल भी मिली

  • by: news desk
  • 30 August, 2022
गुरुग्राम के द क्लोज नॉर्थ अपार्टमेंट्स में थप्पड़कांड: युवक लिफ्ट में कुछ देर फंस गया, बाहर निकलते ही सिक्योरिटी गार्ड्स और लिफ्ट ऑपरेटर को दनादन जड़ा थप्पड़, आरोपी गिरफ्तार, बेल भी मिली

 गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में द क्लोज नॉर्थ अपार्टमेंट्स के एक निवासी ने लिफ्ट में कुछ देर फंसने के बाद बाहर निकलते ही सुरक्षा गार्डों की पिटाई की। सुरक्षा गार्डों की पिटाई की वीडियो सामने आने के बाद मामले में FIR दर्ज हुआ। पुलिस ने द क्लोज नॉर्थ अपार्टमेंट्स के निवासी वरुण नाथ के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।



गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी वरुण नाथ के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323 (चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज़ किया है। पुलिस ने गार्ड को पीटने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और जमानत पर रिहा कर दिया गया है|



पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार, 29 अगस्त की सुबह साढ़े 7 बजे के करीब हुई| क्लोज नॉर्थ सोसाइटी निवासी वरुण नाथ लिफ्ट से 14वीं मंजिल से नीचे आ रहा था।  इस दौरान लिफ्ट रुक गई और वह फंस गया| मदद के लिए उसने लिफ्ट में लगे इंटरकॉम के जरिए सुरक्षा गार्ड अशोक को सूचना दी। अशोक अपने साथ एक लिफ्टमैन को लेकर मौके पर पहुंचा। उन्हें वरुण नाथ को लिफ्ट से बाहर निकालने में 4-5 मिनट का समय लग गया| बाहर निकलते ही गुस्साए वरुण नाथ ने लिफ्ट से सिक्योरिटी गार्ड- लिफ्ट ऑपरेटर को पीटना शुरू कर दिया|



पूरी घटना सोसायटी की लिफ्ट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में दिख रहा है कि लिफ्ट से बाहर आते ही आरोपी वरुण नाथ अपना आपा खो बैठे और सुरक्षा गार्ड को थप्पड़ मारने लगे। शिकायत मिलते ही गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी वरुण नाथ के खिलाफ मामला दर्ज किया|



पीड़ित गार्ड अशोक कुमार ने बताया,''लिफ्ट का दरवाजा नहीं खुला रहा था तो सर (वरूण) ने इंटरकॉम पर कॉल करके बताया। इसके बाद मैं लिफ्ट ऑपरेटर के साथ जाकर लिफ्ट खुलवाया। बाहर निकलते ही सर ने मुझे मारना शुरू कर दिया। मैंने उनसे कहा कि ये गलत है, मेरी गलती नहीं है। फिर उन्होंने लिफ्ट ऑपरेटर को थप्पड़ मारा|



गुरुग्राम ACP संजीव कुमार ने बताया,''शिकायत मिलते ही हमने FIR दर्ज करके उनको (वरुण नाथ) गिरफ्तार कर लिया है। अभी उनको बेल मिल गई है। इनके खिलाफ़ चार्जशीट दायर करेंगे|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन