Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

VIDEO: गोंडा में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

  • by: news desk
  • 07 July, 2022
VIDEO: गोंडा में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से फरार हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में दीवानी कचहरी में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हत्यारोपी श्यामू कोरी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी श्यामू कोरी के पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया है|



जिले के थाना मनकापुर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार हत्यारोपी शातिर अभियुक्त श्यामू कोरी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है| कोरी के के पास से 1 तमंचा 2 अदद जिंदा व 2अदद  खोखा कारतूस बरामद|

गुरुवार को



दरअसल,''हत्या के एक मामले में नगर कोतवाली के निहाल पुरवा निवासी श्यामू कोरी बीते 3 वर्षों से जेल में निरुद्ध है। जिला कारागार से गुरुवार को बंदियों को पेशी पर लाया गया था।  पानी पीने के बहाने हत्यारा अभियुक्त सिपाही को झटका देकर मिनटों में फरार हो गया। पुलिस कर्मियों द्वारा इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई।



घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले में नगर कोतवाली में बंदी को पेशी पर ले जाने वाले सिपाही ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। सभी थाना प्रभारियों को वायरलेस पर संदेश प्रसारित कर चेकिंग करने के साथ ही जिले की सीमाएं सील करके बंदी की तलाश करने के निर्देश दिए गये हैं। एसपी ने लापरवाही बरतने के आरोप में सिपाही  इंद्रपाल को सस्पेंड कर दिया।



फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए मनकापुर पुलिस, एसओजी सहित कई टीमों को लगाया गया। गुरुवार रात नौ बजे मनकापुर रेलवे स्टेशन के पास शम्मे माता स्थान के करीब हुए मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा दो जिंदा कारतूस तथा दो खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। उससे इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 




बता दें कि वर्ष 2019 में गायत्री पुरम तिराहे पर तीन युवकों की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई थी। मामले में श्यामू कोरी निवासी निहाल पुरवा, गायत्री पुरम समेत छह आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने श्यामू समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करके जेल भेज दिया था। तभी से श्यामू कोरी जिला कारागार में निरुद्ध है। गुरुवार को जेल के अन्य बंदियों के साथ श्यामू को पुलिस की सुरक्षा में दीवानी कचहरी में पेशी पर लाया गया था।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन