Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा में फर्जी दरोगा गिरफ्तार: दारोगा बन लोगों से करता था वसूली, चाय पीते हुए चढ़ा हत्थे

  • by: news desk
  • 24 August, 2022
गोंडा में फर्जी दरोगा गिरफ्तार: दारोगा बन लोगों से करता था वसूली, चाय पीते हुए चढ़ा हत्थे

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले  में कोतवाली नगर पुलिस ने  लोगों के साथ ठगी करने वाले फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया| बुधवार को नगर कोतवाली पुलिस ने फर्जी दरोगा को आईटीआई चौराहे से गिरफ्तार किया है| फर्जी दरोगा के पास से नकली परिचय पत्र, आधार कार्ड, पुलिस की वर्दी व ठगी के 9000 रू0 बरामद|



गोंडा पुलिस ने बताया, "थाना कोतवाली  नगर पुलिस टीम द्वारा गुरूनानक चौराहे पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी |इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति जो कि पुलिस की वर्दी पहने हुए है जो लोगो के साथ ठगी करता है आई0टी0आई0 चौराहे के पास चाय पी रहा है।  


सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से 02 अदद नकली पुलिस परिचय पत्र, 01 अदद अधार कार्ड, 01 अदद ड्राइविग लाइसेंस, 01 जोड़ी खाकी रंग की पुलिस वर्दी, 9000रूपये बरामद किया गया। 



पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से की गयी पूछताछ में अभियुक्त विपिन तिवारी द्वारा बताया गया कि मैं फर्जी दरोगा बन करके वर्दी का रौब दिखाकर लोगो से धन अर्जित करता हूँ ।



फर्जी दरोगा विपिन इससे पहले बलरामपुर जनपद के रेहरा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, वहां पर भी यह फर्जी दरोगा बंद कर अवैध वसूली करता था और चौराहों पर अवैध चेकिंग लगाकर वाहन चालकों से वसूली करते था|



अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि,'' एक विपिन तिवारी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है| यह फर्जी दरोगा बनकर अवैध गतिविधियां करता था| उन्होंने बताया कि विपिन को पहले भी बलरामपुर के रेहरा बाजार से गिरफ्तार किया गया था| वहां पर भी यह फर्जी दरोगा बंद कर अवैध वसूली करता था | आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है|




गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता: विपिन तिवारी पुत्र अशोक तिवारी निवासी परसा गोड़री थाना कर्नैलगंज जनपद गोंडा।











आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन