Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गोंडा: माफियाओं पर हो रही कठोर कार्यवाही, ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार का बयान

  • by: news desk
  • 10 February, 2021
गोंडा: माफियाओं पर हो रही कठोर कार्यवाही,  ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार का बयान

गोंडा: खबर गोंडा से जहां बीते साल करनैलगंज थाना क्षेत्र में हुए बहुचर्चित नमो अपहरण कांड के बाद पुलिस द्वारा हुई मुठभेड़ में पुलिस वादी होने के नाते आज गवाही देने गोंडा पहुंचे एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार  जिला जज के समक्ष उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करवाया उसके बाद आईजी कैम्प कार्यालय में एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने देवीपाटन मण्डल परिक्षेत्र के चारों जनपदों की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुए भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।





वहीं एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कासगंज में अवैध शराब कारोबारी द्वारा पुलिस के जवान की हत्या व दारोगा को घायल करने के विषय पर बोलते हुए कहा कि कासगंज के सिधपुरा थाना के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार और एक कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह कल नगला धीमर नाम के गांव में गए थे। जहां एक शराब का एक पुराना अपराधी है जो अवैध शराब इत्यादि बनाता है। उसमे 82/83 तामील करने गए थे। वहां पर गांव वालों ने और मोती धीमर और उसके भाई अलगार ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें हमारा जवान शहीद हो गया और दारोगा काफी गंभीर रूप से घायल हो गए।




इस सूचना पर तत्काल एसपी वहां मौके पर पहुंचे और रात में ही पुलिस ने कॉम्बिंग की जिसके दौरान एक पुलिस मुठभेड़ हुई। जिसमें अलगार जो नामजद अभियुक्त है वो घायल हैजिसे अस्प्ताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई। इसमे अन्य जो अपराधी हैं सभी की तलाश चल रही है। जिसमे मुख्य अभियुक्त मोती है। जो वहां का हिस्ट्रीशीटर है। इस घटना में जो हमारा जवान शहीद हुए है। उसके परिजनों को शाशन की तरफ से 50 लाख रुपए की आश्रित सहायता व घर मे एक व्यक्ति को नौकरी का आश्वाशन मिला है। हम शहीद के शहादत को नमन करते हैं।ऐसे अधिकारी जो अपने कर्तव्य की बलबेदी पर अपने प्राणों का न्यौछावर करते हैं उनको सलाम करते हैं। हम इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेंगे और कोर्ट के सामन पेश करेंगे।




वही एडीजी लां आर्डर प्रशान्त कुमार ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि खालिस्तानी समर्थक के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि अभी यूपी में नहीं खालिस्तानी समर्थक नही मिला है एक संदिग्ध अभियुक्त पंजाब से वांछित था जो छिपकर भेष बदल कर लखनऊ में रहा था उसको लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसका किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पंजाब पुलिस को सौंप दिया है किसान आंदोलन को लेकर कहा जिस तरीके से यूपी में किसान आंदोलन जगह जगह चल रहा है। पुलिस अच्छा कार्य कर रही है किसान भाइयों के सहयोग से कोई भी घटना यूपी में नहीं हुई।




एडीजी लां एन्ड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी में प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है और आप आगे भी देखेंगे किस तरीके से पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही होती है।







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन