Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

ऑपरेशन गैंगस्टर: गोंडा में 15 दिनों में 79 अपराधियों के खिलाफ हुई कार्यवाही, 32 गैंगस्टर अपराधी गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 09 September, 2021
ऑपरेशन गैंगस्टर: गोंडा में 15 दिनों में 79 अपराधियों के खिलाफ हुई कार्यवाही, 32 गैंगस्टर अपराधी गिरफ्तार

गोंडा: गैंगेस्टर एक्ट के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई| 15 दिनों के अंदर 79 अपराधी के खिलाफ हुई कार्यवाही..गौ वध, रेप, लूट के अपराधी व कच्ची शराब का धंधा करने वाले 79 लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई| मनकापुर थाने की पुलिस ने की सबसे ज्यादा कार्रवाई| एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा ऑपरेशन गैंगेस्टर अभियान।


 पुलिस अधीक्षक गोण्डा सन्तोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में 15 दिवस में चलाये जा रहे ऑपरेशन गैगस्टर के तहत हत्या, लूट, चोरी, नकबजनी, दुष्कर्म, अवैध शराब निष्कर्षण बिक्री, गौ तस्करी व ATM जालसाजी जैसे अपराधों में लिप्त अब तक 21 अभियोगों में कुल 79 अभ्यस्त एवं शातिर गिरोहबंध अपराधियों के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर की कार्यवाही| ऑपरेशन गैगस्टर के तहत 32 गैंगस्टर अपराधी गिरफ्तार|




पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया,'' विगत 15 दिनों में ऑपरेशन गैंगस्टर के तहत 21 मुकदमों में 79 अपराधियों के खिलाफ हुई कार्यवाही|





पिछले 15 दिवस से चलाए जा रहे ऑपरेशन गैगस्टर के तहत पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अभ्यस्त एवं शातिर गिरोहबंद अपराधियों के जिद अभियान चलाभ कार्यबाही करने के निर्देश जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों थाना प्रभारियो मे दिए थे।



उक्त निर्देश के अनुक्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के अभ्यस्त एवं शातित गिरोहबंद अपराधियों को चिन्हित करते हुए हत्या, लूट चोरी नकबजनी, दुष्कर्म, अवैध शराब निष्कर्षण बिक्री, गौ तस्करीब ATM जालसाजी जैसे अपराधों में लिप्स 21 मुकदमों में अब तक 79 अभ्यस्त एवं शातिर गिरोहबंध अपराधियों के विरुद्ध गैगस्टर की कार्यवाही की गयी है। 



जिसमें थाना को नगर में जानलेवा हमला ब मारपीट एवं चोरी नकबजनी मने के 03 मुकदमों में कुल 09 अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध, भाना कोण्देहात में 01 मुकदमे में लूट करने के 03, भाना इटियाथोक मे 02 अभियोगों में चोरी व अवैध शराब के निष्कर्षण निकी करने के 09, थाना मनकापर में कल 04 अभियोगों में जानलेवा हमला, लूट, अवैध शराब के निष्कर्षण बिक्री करने ब। ATM जालसाजी करने के 13, भाना धानेपुर में 01 अभियोग में चोरी नकबजनी के 07, थाना छपिया में 01 अभियोग में चोरी करने के 05, भाना कर्नलगंज में 01 अभियोग में चोरी करने के 02, थाना फरसपुर में 02 अभियोगों में चोरी नकबजनी एवं अवैध शराब के निष्कर्षण बिक्री करने के 09, भाना कटा बाजार में 02 अभियोगों में दुष्कर्म व हत्या करने के 04. आना तरबगंज में 02 अभियोग में गौ तस्करी में लिप्त 12, भाना नबाबगंज में 01 अभियोग में अवैध शराब के निष्कर्षण बिक्री मने के 04 माना वजीरगंज में 01 अभियोग में जानलेवा हमला लूट करने के 02 अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। 




इस प्रकार जनपद में सपत्ति संबंधी अपराध (चोरी लूट नकबजनी के अपराध में 38 अपराधियों के विरुद्ध 12 अभियोग, आबकारी अधिनियम में 21 अपराधियों के बिट 04 अभियोग, गोबध में 12 अपराधियों के विरूर 02 अभियोग, गंभीर अपराध (बलबा, मारपीट, जानलेवा हमला) में 04 अकाधियों के विट । अभियोग, इत्या में 02 अपराधियों के विरा अभियोग, उष्कर्म में 02 अपराधियों के बिक्दा अभियोग पंजीकृत कराये गये। इनमे से अब तक 32 गैंगस्टर अपराधियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है अन्य सभी शातिर गिरोहबन्द अपराधियों की गिरफ्तारी व उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही भी की जा रही है। 




गोण्डा पुलिस कानून व्यवस्था से लेकर पूरी तरह सजा व गंभीर है। इसीलिए ऐसे अभ्यस्त एवं शातिर गिरोहबंध अपराधियों के विष्ट ऑपरेशन गैगस्टर निरंतर जारी है। साथ ही पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने ऑपरेशन गैगस्टर' अभियान के अन्तर्गत गैगस्टर एक्ट में प्रभावी कार्यवाही कराने में सराहनीय कार्य करने वाले वाले निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उ0नि0 विजय कुमार शर्मा, उ0नि0 त्रियुगी नारायण शर्मा को प्रशस्ति पत्र व आशुलिपिक संयुक्त निदेशक अभियोजन गिरिजा पतिधर द्विवेदी को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित भी किया।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन