Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गाजियाबाद गैंगरेप मामला निकला 'फेक': प्रॉपर्टी के लिए दिल्ली की महिला ने पुरुष मित्रों संग मिलकर रचा गैंगरेप का 'खेल, तीन षडयंत्रकर्ता गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 20 October, 2022
गाजियाबाद गैंगरेप मामला निकला 'फेक': प्रॉपर्टी के लिए दिल्ली की महिला ने पुरुष मित्रों संग मिलकर रचा गैंगरेप का 'खेल, तीन षडयंत्रकर्ता गिरफ्तार

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में दिल्ली की महिला के साथ हुई गैंगरेप की घटना फर्जी निकला है| 18 अक्टूबर को दिल्ली की नर्स महिला के साथ गाजियाबाद में गैंगरेप का मामला सामने आया था, वो अब फर्जी होने का दावा किया जा रहा है। गाजियाबाद पुलिस ने दावा किया है कि गैंगरेप नहीं हुआ है, बल्कि प्रोपर्टी विवाद में महिला ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप की साजिश रची थी। महिला भी षड्यंत्र में शामिल है| इस मामले में पुलिस ने महिला के दोस्त आज़ाद, गौरव और अफजाल को गिरफ़्तार किया है| आजाद ही अपने दोस्तों के साथ महिला को ले गया था और वो 2 दिन इन्हीं के साथ रही थी। जिस गाड़ी से वो गई थी वो पुलिस ने बरामद कर ली है। आजाद पर पहले से ही 3 आपराधिक मामले (गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद और थाना मुरादनगर में) दर्ज हैं।



बताते चलें कि, 18 अक्टूबर को गाजियाबाद से दिल्ली निवासी 36 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था,  जोकि महिला भी नर्स बताई जा रही है| नंदग्राम इलाके में 5 लोगों ने महिला को अगवाकर उसके साथ 2 दिन तक सामूहिक बलात्कार और टार्चर किया। महिला के गुप्तांगों में लोहे की रॉड डाल दी, और फिर महिला को बोरी में भरकर आश्रम रोड के पास सड़क के किनारे फेंक दिया। पीड़िता सड़क के किनारे एक बोरे में हाथ-पैर बांधे पड़ी मिली। जब वह मिली तब भी रॉड उसके प्राइवेट पार्ट के अंदर थी। 



सूचना मिलने पर तत्काल नंदग्राम पुलिस मौके पर पहुंच कर महिला को गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल मे उपचार/मेडिकल परीक्षण हेतु ले जाया गया, जहां पर महिला द्वारा एमएमजी अस्पताल मे अपना मेडिकल परीक्षण कराने से इन्कार कर दिया गया | फिर मेरठ चलने के लिए कहा गया लेकिन उसने दोनों जगह मेडिकल जांच कराने से मना कर दिया।  महिला ने अपने परिचय के दिल्ली स्थित अस्पताल मे अपना मेडिकल परीक्षण/उपचार करने के लिए कहा| महिला की ज़िद पर उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया।



गाजियाबाद गैंगरेप मामले की जांच में जुटी पुलिस की जांच में सामने आया कि पीड़िता ने प्रॉपर्टी विवाद के चलते 5 लोगों को फंसाने के लिए अपने दोस्त के साथ ये साजिश रची थी। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आज़ाद , गौरव और अफजाल को गिरफ़्तार किया है। इस मामले में अब पुलिस पीड़िता पर भी शिकंजा कस सकती है।



जांच में सामने आया कि महिला के मित्र आजाद ने बलात्कार के मामले का ज्यादा प्रचार करने के लिये Paytm के जरिये एक शख्स को पैसे भी दिए थे। इसके सबूत भी आजाद के फोन में मिले हैं। महिला के गायब हो जाने के बाद से आज़ाद ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था और जब मोबाइल ऑन हुआ तो उसकी लोकेशन वहीं आ रही थी, जहां महिला पड़ी हुई मिली थी।



दूसरे हॉस्पिटल में इलाज के लिए राजी नहीं हुईं महिला

गाजियाबाद गैंगरेप मामले पर गाजियाबाद पुलिस ने आज यानी गुरुवार को बताया, ' 18 अक्टूबर को समय करीब 03.30 बजे डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की थाना नन्दग्राम क्षेत्रान्तर्गत एक महिला आश्रम कट के पास सड़क के किनारे है| सचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा माक पर पहुचकर पीडिता को उपचार/ चिकित्सीय परीक्षण हेतु एम.एम.जी. अस्पताल गाजियाबाद मय महिला आरक्षी के भेजा गया, जहाँ महिला डाक्टर की उपस्थिति में काफी समझाने बझाने पर भी पीडिता द्वारा अपना चिकित्सीय परीक्षण कराने से मना कर दिया|  तदोपरान्त पीडिता को मेरठ मेडिकल कॉलेजा हायर सेंटर रेफर किया गया, किन्तु पीडिता ने अपना उपचार जी0टी0वी0 अस्पताल दिल्ली में कराने की इच्छा जाहिर की। जिस परिपेक्ष्य में वह यहा उपचाराधीन है।



पुलिस ने बताया,''गाजियाबाद पुलिस अधीक्षक (अपराध) डा0 दीक्षा शर्मा जो स्वयं MBBS के कोर्स में आई.पी.एस. में चयनित होने से पूर्व अध्ययनरत रही है एवं नगर द्वितीय की क्षेत्राधिकारी  (विवेचक) आलोक दुबे के द्वारा जी0टी0बी0 अस्पताल में सर्व सम्बंधित से मिलकर गहनता से जानकारी/ वार्ता की गयी है। 


आजाद ने बलात्कार के मामले का ज्यादा प्रचार करने के लिये एक शख्स को पैसे भी दिए थे

पुलिस ने बताया,''विवचना के क्रम में यह तथ्य भी प्रकाश में आया है कि पीडिता के मित्र आजाद पुत्र तहसीन (निवासी कबीरनगर थाना वैलकम दिल्ली)  ने पीडिता के गायब हो जाने के बाद से मोबाइल स्विच ऑफ किया था| जहां पीडिता मिली है, उसी मार्ग पर मिलने के समय के आस-पास ( लोकेशन) संचरण करता रहा है। इस आशय के साक्ष्य भी आजाद के फोन से प्राप्त हुये है कि बलात्कार की इस खबर को बढा चढा कर प्रसारित कराया जाए|  एक व्यक्ति विशेष को पेटीएम से इसके प्रसार के लिए भुगतान के भी साक्ष्य है।  आजाद पुत्र तहसीन द्वारा कूटरचित तरह से कई आधार कार्ड बनवायें गये जो उसी मोबाइल में डिजिटली संग्रहित है|  इस प्रकरण में पृथक से मुकदमा पंजीकृत कर अग्रेतर साक्ष्य संकलित कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 


प्रॉपर्टी के लिए रचा गैंगरेप का 'षडयन्त्र'

पुलिस ने बताया,''आजाद ने अपने मित्र गौरव पुत्र गंगाशरण (निवासी निर्मला आश्रम शिवम गार्डन अच्छा थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर) एवं अफजाल पुत्र इकवाल (निवासी म0नं0 12 गली नं0-4 इस्लामनगर कैला भट्टा थाना कोतवाली जनपद गाजियाबाद) पीडिता के माध्यम से जमीन के विवाद का समाधान निकालने के लिए एक षडयन्त्र रचा, जिसके अधीन बलात्कार का आरोप सम्पत्ति के हितबद्ध व्यक्तियों के विरुद्ध रचा गया।  इससे पहले भी चूंकि दीवानी न्यायालय में दो वाद चल रहा थे| पूर्व में भी दिल्ली में कतिपय प्रकरणों मे उनके विरूद्ध अपराधिक कार्यवाही कराने के प्रयास भी किये गये, जब इसमें इन्हें सफलता नही मिली तब इन्होने येन-केन प्रकारेण सम्पत्ति पर कब्जा करने के लिए इस प्रकार की योजना बनायी।



3 लोगों को गिरफ़्तार किया गया, एक कार और अन्य सामग्री भी बरामद

गाजियाबाद गैंगरेप मामले पर  मेरठ रेंज के IG प्रवीण कुमार ने बताया,''थाना नंदग्राम के अंतर्गत घटना के संबंध में जैसे ही सूचना प्राप्त हुई मामला दर्ज़ करके पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया... 3 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। एक कार और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है।  महिला के एक परिचित आज़ाद इनके 2 अन्य साथी गौरव और अफजल ने एक प्रोपर्टी को लेकर विवाद में प्रोपर्टी पाने के लिए यह(गैंगरेप) योजना बनाई गई थी। इन तीनों को गिरफ़्तार किया गया है। महिला भी षड्यंत्र में शामिल है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी|



गाजियाबाद में महिला से 'हैवानियत': दिल्ली की महिला को अगवा कर 2 दिन तक 5 लोगों ने किया गैंगरेप, गुप्तांग में घुसाई रॉड; सड़क किनारे बोरे में मिली पीड़िता 



पुलिस अधिकारी ने बताया,महिला का दिल्ली के शाहदरा में 53 लाख रुपए की प्रॉपर्टी को लेकर गैंगरेप के नामजद आरोपियों से विवाद चल रहा है।2021 में आजाद ने ये प्रॉपर्टी समीना नाम की महिला से ली थी। आजाद ने इसकी पॉवर ऑफ अटॉर्नी दीपक जोशी को कर दी। दीपक ने 2022 में इसकी पॉवर ऑफ अटॉर्नी कथित पीड़ित महिला के नाम कर दी। प्रॉपर्टी पर कब्जे को लेकर विवाद है और ये केस कड़कड़डूमा कोर्ट दिल्ली में चल रहा है।आजाद ने इस प्रॉपर्टी विवाद का समाधान निकालने के लिए कथित गैंगरेप योजना बनाई। कहानी रची गई कि अगर दूसरा पक्ष अगर गैंगरेप में जेल चला जाए तो महिला अपना कब्जा कर सकती है।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन