Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

इटावा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, छह की मौत; 5 घायल

  • by: news desk
  • 09 March, 2022
इटावा में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, छह की मौत; 5 घायल

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मृत्यु हुई जबकि, 5 की हालत गंभीर है| घायलों का नजदीकि अस्पताल में इलाज चल रहा है| हादसा सैफई रोड पर ग्राम नगला के पास हुआ है| यहां ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हुई है| मृतकों में से 5 अर्टिगा कार में, जबकि एक ट्रक में सवार था| जबकि, गंभीर घायलों में ट्रक (DCM) चालक और क्लीनर सहित 5 लोग शामिल हैं| टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद कार का इंजन सड़क से दूर खेत में जा गिरा|



सैफई थाना क्षेत्र में इटावा-मैनपुरी फोरलेन हाइवे पर नगला राठौर के पास बेकाबू कार दूसरी साइड पहुंचकर मिनी ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवाल छह लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं।  घायलों को सैफई मेडिकल कालेज अस्तपाल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। 



टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इंजन निकलकर खेत में जा गिरा। वहीं कार के टायर भी निकलकर खेत में लुढ़कते हुए जा गिरे। हादसे के बाद सड़क पर यातायात ठहर गया और राहगीरों ने बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस को सूचना दी।कार सवार सभी फोटोग्राफर जसवंतनगर स्थित स्टूडियो से सगाई समारोह में फोटो शूट करने मैनपुरी जा रहे थे।



सभी मरने वाले जसवंतनगर थाना क्षेत्र के बताए गए हैं और राधिका फोटो स्टूडियो में कार करते थे। दुर्घटना की जानकारी होते ही अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह, एसडीएम ज्योत्सना बंधु, सीओ विजय सिंह, सैफई थानाध्यक्ष मोहम्मद तारिक एवं वैदपुरा थानाध्यक्ष राजीव कुमार, भरथना थानाध्यक्ष कृष्ण लाल पटेल मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को किनारे करवाकर सड़क पर यातायात सुचारु कराया।



SP सत्यपाल सिंह ने बताया, "ट्रक सैफई से इटावा की तरफ़ जा रहा था। इस दौरान दूसरी तरफ़ से आ रही एक कार ट्रक से टकरा गई। कार में सवार 5 लोगों की मौके पर मृत्यु हो गई। घायल ट्रक डाइवर का इलाज चल रहा है।"




इनकी हुई मौत : 25 वर्षीय विशेष पुत्र मुनीम निवासी मोहल्ला गुलाबबाड़ी, 27 वर्षीय मंजीत पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम धरवार, 23 वर्षीय सदान पुत्र गुलजार निवासी कटरा चंद्र, 23 वर्षीय ब्रजमोहन पुत्र महेश निवासी मोहन की मड़ैया व 24 वर्षीय करन पुत्र सुबोध निवासी महलई टोला व 24 वर्षीय विपिन निवासी जैन मोहल्ला।



ये हुए घायल : घायलों में कार सवार 20 वर्षीय रमन पुत्र शिव कुमार निवासी लुधपुरा, 23 वर्षीय विशाल राठौर पुत्र बलवीर सिंह निवासी सुंदरपुर इटावा, 18 वर्षीय अमन पुत्र मुलायम सिंह निवासी लुधुपरा, 25 वर्षीय रौकी हैं। वहीं मिनी ट्रक चालक चरन सिंह पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम व थाना रिजौर जिला एटा भी घायल हुए हैं। चरन सिंह मिनी ट्रक लेकर राजस्थान से बिहार गया जा रहा था। घायल रमन और रौकी की हालत गंभीर बनी हुई है।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन