Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

इटावा में प्रशांत के 3 हत्यारे गिरफ्तार: युवक को पीट-पीट कर मार डाला था, चार अन्य आरोपियों की तलाश

  • by: news desk
  • 28 June, 2022
इटावा में प्रशांत के 3 हत्यारे गिरफ्तार: युवक को पीट-पीट कर मार डाला था, चार अन्य आरोपियों की तलाश

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में थाना जसवन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत 23 जून, 2022 को हुई युवक की हत्या की घटना का खुलासा करते हए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की हत्या मामले में पुलिस को चार और आरोपियों की तलाश है। सैफई -जसवंतनगर मार्ग पर पाठकपुरा मोड़ के पास प्रशांत कुमार निवासी रानीपुरा करहल मैनपुरी की कुछ लोगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी। इस मामले में प्रशांत के चाचा सूरजपाल ने आशीष यादव, राहुल वाल्मीकि समेत 7 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।



23 जून को, मैनपुरी जिले के थाना करहल क्षेत्रान्तर्गत रानीपुर निवासी मृतक के चाचा सूरज पाल पुत्र रामकृष्ण ने पुलिस को तहरीरी दी कि,'' 22 जून, 2022 को रेनू यादव , आशीष यादव व राहुल बाल्मिकी उसके घर पर आये और उसके भतीजे (मृतक) प्रशान्त को ले गये तथा उसके साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर उसके शव ग्राम पडरपुरा थाना जसवंतनगर क्षेत्र मे फेक गये थे। 



तहरीरी के आधार पर थाना जसवंतनगर पुलिस ने रेनू यादव ,आशीष यादव, राहुल बाल्मीकि पुत्र अनिल कुमार समस्त निवासीगण ग्राम नगला बिहारी थाना करहल जनपद मैनपुरी व अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पंजीकृत किया था। पुलिस के मुताबिक,'हत्या की घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना जसवतंनगर से पुलिस टीम का गठन किया गया। 



पुलिस ने विवेचना की तो हत्याकांड में ब्रजेश उर्फ लवुआ ,संजय यादव पुत्रगण लहेश कुमार , अंशुल कुमार यादव पुत्र दिनेश निवासी नगला गिरधारी थाना जसवन्तनगर इटावा और जितेन्द्र यादव' , रवि उर्फ रोमी पुत्रगण सतेन्द्र यादव , करू यादव पुत्र ध्रुव सिंह, कार्तिक यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासीगण ग्राम नगला अजाव थाना सैफई इटावा के नाम प्रकाश में आए थे| हत्याकांड में नामजद अभियुक्तों रेनू यादव , आशीष यादव व राहुल बाल्मिकी की संलिप्तता न पाये जाने पर तीनों का नाम मुकदमा से हटा दिया गया है। 



विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये तथ्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 147/149 भादवि की बढोत्तरी की गयी। बृजेश उर्फ लउआ, संजय, अंशुल कुमार निवासी नगला गिरधारी थाना जसवंतनगर, जितेंद्र यादव, रवि उर्फ रोमी, करू यादव व कार्तिक यादव की युवक की हत्या की घटना में संलिप्तता पाये जाने के कारण



26/27 जून की रात्रि को मुखबिर की सूचना के आधार पर  घेराबंदी कर पुलिस ने तिराहे के पास दुकान के पीछे खड़े 3 आरोपित संजय यादव, बृजेश कुमार यादव उर्फ लउआ, अंशुल यादव को धर दबोचा। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में फरार चल रहे 4 हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




गिरफ्तार अभियुक्त

1. ब्रजेश उर्फ लवुआ पुत्र लहेश कुमार निवासी नगला गिरधारी थाना जसवन्तनगर इटावा 

2. संजय यादव पुत्र लहेश कुमार निवासी नगला गिरधारी थाना जसवन्तनगर इटावा 

3.अंशुल कुमार यादव पुत्र दिनेश निवासी नगला गिरधारी थाना जसवन्तनगर इटावा



फरार अभियुक्त

1. जितेन्द्र यादव पुत्र सतेन्द्र यादव निवासी ग्राम नगला अजाव थाना सैफई इटावा

2. रवि उर्फ रोमी पुत्र सतेन्द्र यादव ग्राम नगला अजाव थाना सैफई इटावा

3.करू यादव पुत्र ध्रुव सिंह ग्राम नगला अजाव थाना सैफई इटावा

4.कार्तिक यादव पुत्र रामनरेश यादव ग्राम नगला अजाव थाना सैफई इटावा




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन