Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

दिल्ली: यमुना विहार में कार पार्किंग को लेकर विवाद में पिता-पुत्र को मारी गोली, एक अरेस्ट, मुख्य आरोपी फरार

  • by: news desk
  • 17 February, 2023
दिल्ली: यमुना विहार में कार पार्किंग को लेकर विवाद में पिता-पुत्र को मारी गोली,  एक अरेस्ट, मुख्य आरोपी फरार

नई दिल्लीदिल्ली के यमुना विहार में कार पार्किंग को लेकर पिता-पुत्र को गोली मारने का मामला सामने आया। जख्मी हालत में वीरेंद्र अग्रवाल व उनके बेटे सचिन को पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गोली मारने वाला आरोपी आरिफ वीरेंद्र अग्रवाल के मकान के पास किराए पर रहता है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक अभियुक्त को पकड़ लिया है। जबकि मुख्य आरोपी आरिफ फरार है| भजनपुरा थाना पुलिस 'हत्या के प्रयास' समेत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर आरोपित की तलाश कर रही है।



पीड़ित के बेटे सौरभ अग्रवाल ने बताया, "मेरे पिता और भाई कल रात जब शादी समारोह से घर लौटे तब पार्किंग में एक गाड़ी खड़ी हुई थी जिसने रास्ता रोका हुआ था। उन्होंने कार मालिक से वाहन हटाने का आग्रह किया लेकिन उसने गाड़ी हटाने के बजाय उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। 10-15 लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने मेरे पिता और भाई पर पिस्टल से हमला किया जिसमें मेरे पिता और भाई घायल हुए हैं जिनका इलाज जारी है। मेरे पिता की स्थति गंभीर है|"



दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया,''मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। शादी से लौटने के बाद पीड़ित और आरोपी के बीच पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपी आरिफ 2 लोगों के साथ पीड़ित वीरेंद्र के घर पहुंचा। वहां आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी।आरोपी आरिफ को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं|



उत्तर पूर्व दिल्ली ADCP संध्या स्वामी ने बताया,'' अभियुक्त आरिफ इनके (पीड़ितों) के घर के पास ही किराए पर रहता है। पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। आरिफ ने अपने 2 सहयोगी बुलाए थे। आरिफ फरार है। एक अभियुक्त को पकड़ लिया है। इसमें कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है। मौके पर शांति है। जांच जारी है|

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन