Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

अजमेर में हाइवे पर गैस टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग: चार लोगों की जिंदा जलकर मौत, आग की चपेट में मकान भी आए

  • by: news desk
  • 17 February, 2023
अजमेर में हाइवे पर गैस टैंकर और ट्रक की टक्कर के बाद लगी आग: चार लोगों की जिंदा जलकर मौत, आग की चपेट में मकान भी आए

अजमेर: अजमेर ज़िले में गुरुवार/शुक्रवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक से गैस टैंकर की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई| अजमेर के ब्यावर सदर थाना इलाके में नेशनल हाइवे (NH-8) पर पत्थर से भरे ट्रक और गैस टैंकर में भीषण टक्‍कर हो गई| टक्‍कर इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों में आग लग गई|हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए| जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया|  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए दुख जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने सहायता प्रदान करने की बात कही है|



ब्यावर सदर थाना इलाके के रानी बाग रिसोर्ट के पास गैस टैंकर और ट्रक ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे गैस टैंकर में आग लग गई।  इससे करीब 400 मीटर तक सड़क और आसपास के क्षेत्र में आग फैल गई।  सड़क क‍िनारे स्थित 10 दुकानें/घर भी इसकी चपेट में आ गईं| हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए। मारे गए लोगों में गैस टैंकर और मार्बल पत्थर लेकर जा रहे ट्रक दोनों के ड्राइवर शामिल हैं। 



दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को नेशनल हाइवे से हटाकर यातायात को सुचारू करवाया| पुलिस ने बताया कि टक्‍कर होते ही टैंकर और ट्रक आग की चपेट में आ गए, जिसमें 4 लोग जिंदा जल गए| 



मसूदा के CO ईश्वर सिंह ने बताया कि,''ब्यावर सदर थाना इलाके में एक पत्थर से भरे हुए ट्रक और एक टैंकर की टक्कर हो गई और उसमें आग लग गई। इस घटना में 4 लोगों की मृत्यु हुई है और एक व्यक्ति घायल है जिसका इलाज चल रहा है|



 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा,''ब्यावर (अजमेर) में NH-8 पर हुए हादसे में लोगों की मृत्यु एवं घायल होने की जानकारी दुखद है। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत सहायता प्रदान की जाएगी। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन