Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

'... खाता न बही, जो केजरीवाल कहें वही सही': सीएम केजरीवाल के ईडी के सामने तीसरी बार भी पेश न होने पर बीजेपी का हमला

  • by: news desk
  • 03 January, 2024
'... खाता न बही, जो केजरीवाल कहें वही  सही': सीएम केजरीवाल के ईडी के सामने तीसरी बार भी पेश न होने पर बीजेपी का हमला

नई दिल्ली: दिल्ली शराब कांड में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी बुधवार को ईडी के सामने पेश नहीं हुए|   दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, "...जो अरविंद केजरीवाल भारत की राजनीति में ये कहकर आए थे कि किसी पर आरोप लगे तो इस्तीफा दे दो... आपको तो ED के पास खुद जाकर खाता-बही दिखाकर साबित करना चाहिए कि आपने कोई भ्रष्टाचार या पाप नहीं किया। अरविंद केजरीवाल को लगता है कि खाता न बही, जो अरविंद केजरीवाल कहें वो ही सही। वे एक चिट्ठी लिखते हैं और ED को कहते हैं कि अपना समन वापस लो... भ्रष्टाचारी, पापी अरविंद केजरीवाल ED को कहते हैं कि अपना समन वापस लो..."



भाटिया ने कहा, "...पहली बार जब अरविंद केजरीवाल घबराए तो उन्होंने चुनाव का बहाना दिया... उन्होंने(अरविंद केजरीवाल) दूसरी बार कहा कि मैं विपासना योग के लिए जा रहा हूं... आज ये उम्मीद की जा रही थी कि यदि अरविंद केजरीवाल में थोड़ी भी मर्यादा बची है तो वे जाएंगे और सवालों के जवाब देंगे... दूध का दूध और शराब का शराब हो जाने दीजिए..."



अरविंद केजरीवाल द्वारा ED के समक्ष पेश न होने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, " जो लोग राजनीति में आने से पहले ईमानदारी की दुहाई देते थे, आज सबसे बड़ी बेईमान पार्टी AAP बनी है। जिनके कई मंत्री जेल में हैं और अब मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) भ्रष्टाचार के मामले में ED के समन को बार-बार नकार कर हाजिर नहीं हो रहे हैं।  स्पष्ट दिखता है कि दाल में कुछ काला है या पूरी दाल ही काली नजर आती है..."




 दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले केस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी तीसरे समन पर भी बुधवार को पेश नहीं हुए और उन्होंने एक लिखित जवाब भेजकर नोटिस को अवैध बताया। 



अरविंद केजरीवाल ने ईडी को जवाब भेजा है कि वह आज भी ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे और पूछताछ में शामिल नहीं होंगे| केजरीवाल ने कहा, ''समन से यह स्पष्ट नहीं है कि मुझे किस हैसियत से यानी गवाह या संदिग्ध के तौर पर बुलाया जा रहा है। '' बता दें कि ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला केस में आज यानी 3 जनवरी को पूछताछ के लिए अरविंद केजरीवाल को तीसरी बार समन जारी किया था| इससे पहले उन्हें दो नवंबर और 21 दिसंबर को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था|











आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन