Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

नॉर्थ MCD में ढाई हजार करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला: AAP का आरोप, अमित शाह से मिल कर CBI जाँच की करेगी माँग

  • by: news desk
  • 12 December, 2020
नॉर्थ MCD में ढाई हजार करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला: AAP का आरोप, अमित शाह से मिल कर CBI जाँच की करेगी माँग

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी का आरोप है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में ढाई हजार करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला हुआ है। पार्टी इसकी जांच सीबीआई द्वारा करवाने की मांग कर रही है। इसको लेकर आप के विधायक और पार्षद रविवार को गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के एलजी से मुलाकात करने उनके आवास पर जाएंगे।





शनिवार को आप नेता के आतिशी मार्लेना ने कहा,''नॉर्थ MCD बार-बार कहती है कि हमारे पास डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों को देने के लिए पैसा नहीं है लेकिन नॉर्थ MCD साउथ MCD का ढाई हज़ार करोड़ रुपए का बकाया माफ कर उसे ज़ीरो कर सकती है। तो सवाल ये है कि ढाई हज़ार करोड़ रुपए गए कहां..?




आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी मार्लेना ने कहा,माननीय मंत्री सत्येंद्र जैन जी ने सचिव स्तर की जाँच के आदेश दिए हैं। आम आदमी पार्टी इस घोटाले की CBI जाँच की मांग करती है।  AAP के सभी विधायक और पार्षद LG साहब और अमित शाह के घर के बाहर तब तक धरना देंगे जब तक सीबीआई की जाँच के आदेश नहीं हो जाते।




मार्लेना ने कहा,''नार्थ MCD कहती है कि हमारे पास डॉक्टर्स, नर्सेज, सफाई कर्मचारी की सैलरी देने का पैसा नहीं है।  पिछले साल तक नार्थ MCD के बजट में उन्हें साउथ MCD से ढाई हज़ार करोड़ रुपए लेने थे, लेकिन इस साल के बजट में वो जीरो हो गया। वो ढाई हज़ार करोड़ किस की जेब में गया है?




आतिशी मार्लेना ने कहा,''नॉर्थ MCD में 2500 करोड़ का घोटाला हुआ है! Aam Aadmi Party के पार्षद और विधायक रविवार सुबह 11 बजे LG साहब और अमित शाह जी के घर जाएँगे और उनसे मिल कर CBI जाँच की माँग करेंगे। जब तक जाँच के आदेश नहीं होते, तब तक हमारे पार्षद और विधायक LG साहब और जी के घर के बाहर बैठे रहेंगे| मार्लेना ने कहा,''दिल्ली पुलिस का नया नियम है कि संवैधानिक पद पर बैठे लोगों के घर के बाहर धरना किया जा सकता है। जिस तरह दिल्ली पुलिस ने भाजपा के पार्षदों को CM आवास के सामने बैठने कि अनुमति दी है, मुझे पूरा भरोसा है कि वो हमारे पार्षदों को LG आवास और अमित शाह जी के घर के बाहर बैठने की अनुमति देंगे












आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन