Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कोरोना काल में हुए अनाथ बच्चों को 2500 रु प्रतिमाह और मुफ्त शिक्षा, कोरोना मृतक परिवार को 50,000 की मदद: केजरीवाल की 4 बड़ी घोषणाएं

  • by: news desk
  • 18 May, 2021
कोरोना काल में हुए अनाथ बच्चों को 2500 रु प्रतिमाह और मुफ्त शिक्षा, कोरोना मृतक परिवार को 50,000 की मदद: केजरीवाल की 4 बड़ी घोषणाएं

नई दिल्ली: दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना महामारी में माता पिता को खोने वाले बच्‍चों को 2500 रुपये प्रति माह और मुफ्त शिक्षा देने का ऐलान किया है| CM केजरीवाल ने कहा कि ,''दिल्ली में 72,00,000 राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में दिया जाएगा उनसे पैसे नहीं लिए जाएंगे। केंद्र की तरफ से भी इन राशन कार्ड धारकों को 5 किलो राशन मुफ्त में मिल रहा है। अब उन्हें इस महीने 10 किलो राशन मुफ्त में मिलेगा| प्रत्येक परिवार को जिसमें किसी की मौत कोरोना के कारण हुई है, अनुग्रह राशि के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे|




 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ,'ऐसे कई लोग हैं जो गरीब है, उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, जो कहेगा वह गरीब है, उसके पास राशन नहीं है, उन्हें भी दिल्ली सरकार राशन देगी। इसमें किसी तरह का कोई दस्तावेज नही मांगा जाएगा|



केजरीवाल ने कहा कि,''ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता में से किसी की कोरोना से मृत्यु हुई है और बच्चे अनाथ हो गए हैं। ऐसे हर एक बच्चे को 2,500 रुपए हर महीने 25 साल की उम्र तक दिए जाएंगे, इसके साथ उन्हें मुफ्त शिक्षा भी दी जाएगी|




CM  केजरीवाल की 4 बड़ी घोषणाएं:

● सभी ज़रूरतमंदो को बिना कार्ड मुफ्त राशन

● जिस घर में कोरोना से मौत, उन्हें ₹50,000 की मदद

● कमाने वाले सदस्य की मौत पर ₹50,000 मुआवजे के साथ ₹2500/महीना

● जिन बच्चों ने माता-पिता को खोया, उन्हें मुफ्त शिक्षा; 25 की उम्र तक ₹2500/महीना





'''''कोरोना वायरस की वजह से अनाथ हुए बच्चों को 25 साल की उम्र तक हर महीने 2,500 रुपये की मदद दी जाएगी और उनकी शिक्षा मुफ्त होगी| जिनके घर में कमाने वाले व्यक्ति की मौत, उन्हें ₹2,500/महीने पेंशन! ऐसे कई परिवार है जहां कमाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्हीं की वजह से घर चलता था। ऐसे परिवारों को ₹50,000 ex-gratia के साथ ₹2,500 प्रति महीने की पेंशन भी शुरू की जा रही है-



''जिस घर में कोरोना से मौत, उन्हें 50 हज़ार की मदद! ऐसे कई लोग हैं जिनकी कोरोना के कारण मौत हो गई। उन सभी से लोगों से हमें सहानुभूति है। हम उस क्षति को पूरा तो नहीं कर सकते लेकिन परिवार की मदद कर सकते है। ऐसे सभी परिवारों को हम 50-50 हज़ार का मुआवज़ा देंगे



'''दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारकों को इस महीने राशन मुफ्त में दिया जाएगा। जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी मुफ्त राशन।  केंद्र की तरफ से भी राशन कार्ड धारकों को 5 किलो राशन मुफ्त में मिल रहा है। अब उन्हें इस महीने 10 किलो राशन मुफ्त में मिलेगा|



'''केजरीवाल ने कहा कि,' आप सोच रहे होंगे इतनी बड़ी-बड़ी घोषणाओं का पैसा कहां से आएगा? 6 साल पहले आप लोगों ने एक ईमानदार सरकार चुनी थी। पिछले 6 साल से हमने रिश्वतखोरी और फिजूलखर्ची ख़त्म कर दी है।  मुसीबत की घड़ी में आप हमेशा मुझे अपने साथ खड़ा पाएंगे। यह मेरा फर्ज है |










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन