Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

मिंटो ब्रिज के पास पानी भरने से DTC बस डूबने और एक शख्स की मौत पर AAP ने उठाया सवाल, पूछा-नालियों की सफ़ाई का अधिकार MCD के पास है,फिर नालियों की सफ़ाई क्यों नही हुई?

  • by: news desk
  • 20 July, 2020
मिंटो ब्रिज के पास पानी भरने से DTC बस डूबने और एक शख्स की मौत पर AAP ने उठाया सवाल, पूछा-नालियों की सफ़ाई का अधिकार MCD के पास है,फिर नालियों की सफ़ाई क्यों नही हुई?

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश के चलते अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई|दिल्ली में रविवार सुबह भारी बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर आया। मिंटो रोड पर तो हालत ऐसी हो गई कि गहरे जलजमाव के बीच सड़क पर एक शव बहता हुआ नजर आया। मिंटो रोड स्थित ब्रिज के नीचे एक शख्स की पानी में डूबकर मौत हो गई|  नई दिल्ली रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक ट्रैकमैन ने शव को बाहर निकाला।




आज यानी सोमवार को AAP विधायक राघव चड्ढा ने कहा,''भाजपा का ITO पर मिंटो ब्रिज के पास एक दफ्तर बना। उस कंस्ट्रक्शन के चलते दिल्ली जल बोर्ड की पानी की और सीवरेज की लाइनें ब्लॉक हो गई|


 

कल मिंटो ब्रिज के अंडरपास में पानी भरने से DTC बस डूब गई थी और एक शव बरामद पर AAP MLA राघव चड्ढा ने कहा,''सवाल बनता है कि मिंटो ब्रिज का जो इलाका है वो तो NDMC के अधीन आता है,जो केंद्र सरकार के अधीन है फिर भी वहां ऐसी स्थिति (जलभराव) बनी...BJP अपनी जिम्मेदारियों से भागने की कोशिश करती है|




राघव चड्ढा ने कहा,'इस महामारी के समय में सब को साथ मिल कर काम करना चाहिए ऐसे में भाजपा के नेता आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं। ऐसे में उनके आरोपों का जवाब देना बहुत आवश्यक है नालियों की सफ़ाई का अधिकार MCD के पास है, फिर नालियों की सफ़ाई क्यों नही हुई..? 




चड्ढा ने कहा,' हम MCD से अनुरोध करेंगे कि जिस तरह से दिल्ली सरकार अपने अधीन आने वाले नाले नालियों की सफाई कर रही हैं उसी तरह से MCD भी जिम्मेदारी लें और सफाई कराएं| दिल्ली सरकार के अधीन सीवरेज लाइन आती है और MCD के अधीन Rainwater drain आता है। यदि ड्रेन की सफाई नहीं होगी तो स्थिति में सुधार आना मुश्किल। इसलिए MCD को अपनी जिम्मेदारी समझना जरूरी है।




अरविंद केजरीवाल सरकार ने मिंटो ब्रिज के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में अपनी जिंदगी खोने वाले मृतक कुंदन सिंह के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की हैं।






गौरतलब है कि,''राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश के चलते अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई| एक मामला जैतपुर थाना इलाके के सौरभ विहार का है, जहां पर 8 साल का एक बच्चा बारिश में नहाने के लिए घर से बाहर निकला था और छठ घाट में डूबने से उसकी मौत हो गई| जबकि दूसरा मामला अमर कॉलोनी थाना इलाके का है, जहां पर एक युवक कबाड़ी की दुकान में काम करने के लिए गया था और वहां भरे पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई| दोनों ही मामलों में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है| इसके अलावा सुबह मिंटो ब्रिज पर भरे पानी में एक माल वाहक ऑटो के फंस जाने की वजह से उसके चालक की भी पानी में डूबने से मौत हो गई|











आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन