Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

रेव पार्टियों में नशे के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने के मामले में बीजेपी सांसद मेनका ने की एल्विश यादव की तुरंत गिरफ्तारी की मांग, बोलीं- यह ग्रेड-1 अपराध

  • by: news desk
  • 03 November, 2023
रेव पार्टियों में नशे के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने के मामले में बीजेपी सांसद मेनका ने की एल्विश यादव की तुरंत गिरफ्तारी की मांग, बोलीं- यह ग्रेड-1 अपराध

नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश पुलिस ने रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की गई है। एल्विश पर आरोप है कि, अपनी रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल करता है| पार्टी में विदेशी महिलाएं भी शामिल होती हैं और सांप के जहर को ड्रग्स की तरह लिया जाता है| नोएडा पुलिस और वन विभाग की टीम को मौके से 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम और 9 जहरीले सांप मिले हैं| उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुही सांप और एक रैट स्नेक शामिल हैं| इस मामले में नोएडा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है| जबकि यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव अभी भी फरार है| भाजपा सांसद मेनका गांधी से जुड़ी संस्था पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) ने कस्टमर बनकर आरोपियों के इस मामले का खुलासा किया| सेक्टर 49 थाने में एल्विश समेत 6 पर एफआईआर दर्ज हुई है| एफआईआर में मुख्य आरोपी एल्विश यादव हैं|



रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के मामले में एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर पर भाजपा सांसद और पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की संस्थापक मेनका गांधी ने कहा, "उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। यह ग्रेड-1 अपराध है - यानी सात साल की जेल...PFA ने जाल बिछाया और इन लोगों को पकड़ लिया। वे अपने वीडियो में सांपों की लुप्तप्राय प्रजातियों का उपयोग करते हैं। बाद में हमें पता चला कि वह नोएडा और गुरुग्राम में सांपों का जहर बेचते हैं।


ये भी पढ़ें: सांपों की तस्करी और ड्रग्स पार्टी मामले में फंसे 'बिग बॉस' विजेता : रेव पार्टी में सांपों के जहर का नशा....ड्रग्स, विदेशी लड़कियां; एल्विश यादव समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज.....पांच गिरफ्तार


बीजेपी सांसद और पीपुल्स फॉर एनिमल्स की संस्थापक और अध्यक्ष मेनका गांधी ने कहा, "करीब एक हफ्ते पहले यूपी के मथुरा में छापेमारी की गई थी, जहां 8 लोगों के पास 8 सांप पाए गए थे। लोगों ने खुलासा किया कि वे एक गिरोह का हिस्सा थे जो रेव पार्टियों में नशीली दवाओं के रूप में सांप के जहर की सप्लाई करते थे। इस गिरोह के सदस्यों ने एल्विश यादव के नाम का उल्लेख किया। हमने हमें सांप के जहर की सप्लाई करने के लिए गिरोह से संपर्क किया। इस कार्रवाई में , 11 सांपों को बचाया गया और सांप का जहर भी बरामद किया गया। इन सभी लोगों को जेल भेजा जाना चाहिए।"



वोट के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं: स्वाति मालीवाल

रेव पार्टियों में सांप का जहर उपलब्ध कराने के मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा कि,''खबर में देखा कि Youtuber Elvish Yadav पर FIR हुई है। आरोप है कि ELVISH ‘रेव पार्टी’ करवाता है, जिसमें नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल होता है। इस आदमी को हरियाणा के CM मंच से प्रमोट करता है। एक तरफ साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे टैलेंट सड़कों पर डंडे खाते हैं और हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को प्रमोट करती है। मालीवाल ने कहा,''इसकी (एल्विश यादव) वीडियो में आपको लड़कियों पर अश्लील टिपण्णियाँ मिलेंगी, गाली गलौज दिखेगी। वोट के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं…






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन