Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

सांपों की तस्करी और ड्रग्स पार्टी मामले में फंसे 'बिग बॉस' विजेता : रेव पार्टी में सांपों के जहर का नशा....ड्रग्स, विदेशी लड़कियां; एल्विश यादव समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज.....पांच गिरफ्तार

  • by: news desk
  • 03 November, 2023
सांपों की तस्करी और ड्रग्स पार्टी मामले में फंसे 'बिग बॉस' विजेता : रेव पार्टी में सांपों के जहर का नशा....ड्रग्स, विदेशी लड़कियां; एल्विश यादव समेत 6 के खिलाफ FIR दर्ज.....पांच गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश:  नोएडा में सांप के जहर मामले (सांपों की तस्करी से जुड़े मामले) में यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। नोएडा पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है|  इनके पास से नौ जहरीले सांप और सांप का जहर बरामद किया गया है|  पुलिस को मौके से 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम और 9 जहरीले सांप मिले हैं| उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुही सांप और एक रैट स्नेक शामिल हैं| आरोप है कि,''एल्विश यादव अपनी रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल करता है| पार्टी में विदेशी महिलाएं भी शामिल होती हैं और सांप के जहर को ड्रग्स की तरह लिया जाता है| 



गिरफ्तार आरोपियों को नोएडा सेक्टर 49 थाने से ले जाया जा गया, जहां से उन लोगों (आरोपियों) को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। पकड़े गए  पांच आरोपियों की पहचान राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ के तौर पर हुई है| एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधियनियम (Wild Life Protection Act) 1972 की धारा 9, 39, 48ए, 49, 50 और 51 के तहत केस दर्ज किया गया है| एल्विश यादव की रेव पार्टी में विदेशी लड़कियां, ड्रग्स और सांपों के जहर का इस्तेमाल करते हैं| रिपोर्ट के मुताबिक, एक NGO ने स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर मामले की शिकायत नोएडा पुलिस से की थी, जिसके बाद नोएडा पुलिस और वन विभाग की टीम ने सेक्टर 49 इलाके में रेड की|




रेव पार्टी में सांप का जहर उपलब्ध कराने के मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR पर DCP राम बदन सिंह ने कहा, "एनिमल वेलफेयर एसोसिएशन अधिकारी गौरव गुप्ता ने एक FIR दर्ज़ कराई है जिसमें कहा है कि उन्होंने सांपों की व्यवस्था करने के लिए एल्विश यादव से संपर्क किया था तो उन्होंने राहुल यादव व्यक्ति का नाम बताया था...उन्होंने उससे संपर्क करके उसे बुलाया और उससे बातचीत में पता चला कि रेव पार्टी में सांपो को इस्तेमाल होता है...वन विभाग की टीम और पुलिस टीम भी गई थी। मामले में 6 लोग नामजद हैं जिनमें से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 9 सांप बरामद किए गए हैं।"



डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया, "कल शाम हमे जानकारी मिली थी कि सांपों और उनके जहर को लेकर कुछ व्यापार की संभावना है। इसके लिए तैयारी की गई थी। वन विभाग, पुलिस विभाग और पीएफए द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया जिसमें 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कई सांप बरामद किए गए हैं। एक बोतल में जहर भी मिला है, जांच के बाद पता चलेगा कि वास्तव में उसमें क्या है।"




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन