Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी तबाही, 3 बच्चों सहित 4 की मौत, 7 मलबे में दबे

  • by: news desk
  • 30 August, 2021
उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी तबाही,   3 बच्चों सहित 4 की मौत, 7 मलबे में दबे

देहरादून: बरसात के दिनों में उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में लोगों की मुसीबतें बढ़ी हुई हैं। हाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा घटना उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से सामने आई है, जहां बादल फटने और भूस्खलन की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है।  उत्तराखंड के पिथौरागढ़ ज़िले के जुम्मा गांव में बादल फटने से 7 लोग मलबे में दबे।  



घटनास्थल से 4 शव बरामद किये गये है, 7 लोगों को अभी भी मलबे में दबे होने की सूचना है। बादल फटने से कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा तो कई गाड़ियां भी मलबे में दब गई हैं। फिलहाल राहत और बचाव का कार्य जारी है।



उत्तराखंड पुलिस ने बताया,''पिथौरागढ़ ज़िले के जुम्मा गांव में लगातार बारिश से नुकसान हुआ है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने अब तक 3 बच्चों सहित 4 शव बरामद किए हैं। खोज, बचाव और राहत कार्य जारी है|



पिथौरागढ़ के ज़िलाधिकारी डॉ आशिश चौहान ने बताया, "हमें 7 लोगों के दबने और 2 शव मिलने की सूचना मिली है। घटनास्थल के लिए राहत सामग्री को पहुंचाया जा रहा है। SDRF, SSB की टीम को वहां भेज दिया गया है।"



उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बादल फटने की घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने वहां फंसे लोगों की सलामती की दुआ की है।बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए देहरादून और सभी पहाड़ी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच लगातार बारिश के कारण पांच राष्ट्रीय राजमार्गों, 15 राज्य राजमार्गों और 200 से अधिक सड़कों पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है।



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन