Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

IND vs PAK Women World Cup: वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया

  • by: news desk
  • 06 March, 2022
IND vs PAK Women World Cup: वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया

ओवल:   ICC Women's Cricket World Cup 2022: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप के पहले मैच में 107 रन से हरा दिया है।  न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुई के बे ओवल में भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया। पाकिस्तान के सामने 245 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 137 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। सिद्रा अमीन (30) टॉप स्कोरर रहीं। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।



इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 244 रन बनाए। टीम के लिए स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार ने कमाल की पारी खेली। पूजा ने 59 बॉल में 67 रन बनाए। वहीं, स्नेह के बल्ले से 53 रन निकले। स्मृति मंधाना ने भी 52 रन का योगदान दिया। 



पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार ने कमाल की पारी खेली। पूजा ने 59 बॉल में 67 रन बनाए। वहीं, स्नेह ने 53 रन। इन दोनों के अलावा दीप्ति शर्मा ने 40 और स्मृति मंधाना ने 52 रन बनाए। वॉर्म अप मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार शतक जड़ने वाली हरमनप्रीत कौर सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुईं।



वहीं, ऋचा घोष और कप्तान मिताली राज भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। ऋचा ने एक 1 रन, तो वहीं मिताली सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुईं। पाकिस्तान के लिए नाशरा संधू और निदा डार ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट झटके।




पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला विकेट जल्दी गिरा। शेफाली वर्मा पाकिस्तान की तेज गेंदबाज डायना बेग की गेंद पर बोल्ड हो गईं। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाईं थीं। इसके बाद दीप्ति शर्मा और मंधाना ने भारतीय पारी को संभाला। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 71 गेंद में 50 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का निकला। हालांकि वो बड़ी पारी नहीं खेल पाईं और अनम अमीन की गेंद पर आउट हुईं। भारत के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आईं दीप्ति शर्मा 40 रन बनाकर आउट हो गईं। उन्हें नाशरा संधू ने बोल्ड किया। दीप्ति ने अपनी पारी में 57 गेंदों पर 40 रन बनाए।




टीम इंडिया की जीत में स्पिन गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड ने शानदार प्रदर्शन किया। राजेश्वरी ने केवल 31 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने PAK ओपनर जावेरिया खान (11), अलिया रियाज (11), फातिमा सना (17) और विकेटकीपर सिद्रा नवाज (12) को आउट कर पाकिस्तान टीम की कमर तोड़कर रख दी।



भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटीकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकर, राजेश्वरी गायकवाड़



पाकिस्तान महिला (प्लेइंग इलेवन): जावेरिया खान, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), ओमैमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), डायना बेग, नशरा संधू, अनम अमीन




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन