Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

ENG vs IND 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

  • by: news desk
  • 12 July, 2022
ENG vs IND 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

केनिंग्टन ओवल, ENG vs IND पहला वनडे:  भारत ने पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया| लंदन के केनिंग्टन ओवल, स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज  के खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को 10 विकेट से रौंद कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली|



भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य रखा| जवाब में भारतीय टीम ने बिना विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया| 



इंग्लैंड से जीत के लिए मिले आसान 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर मैच जीत लिया। सीरीज़ में 1-0 से बढ़त बना ली। रोहित शर्मा ने 58 गेंद में सबसे ज्यादा नाबाद 76 रन बनाए। शिखर धवन ने 54 गेंद में 31 रन की पारी खेली। रोहित ने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े।



इससे पहले, भारत से पहले न्यौता पाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी आगे 25.2 ओवरों में सिर्फ 110 रनों पर ही ढेर हो हो गयी| इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने बनाए। उन्होंने 6 चौके की मदद से 32 गेंद में 30 रन की पारी खेली। बटलर के अलावा डेविड विली ने 26 गेंद में 21 रन बनाए।



भारत की ओर से  जसप्रीत बुमराह 7.2 ओवर में 19 रन देकर छह विकेट चटकाए| बुमराह ने अपने स्पेल में 3 ओवर मेडन भी डाले|  बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने भी शानदार गेंदबाजी की ,  उन्होंने 7 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए।प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट लिया




विराट कोहली चोट के कारण पहला मुकाबला नहीं खेले। विराट की कमर में हल्का खिंचाव के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए उनका चयन नहीं किया गया था।



दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल।



इंग्लैंडः जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, डेविड विली, ब्राइडन कार्स, क्रेग ओवरटन और रीसे टोपली।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन