Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कोयंबटूर कार सिलेंडर ब्लास्ट: TN पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार, UAPA के तहत मामला दर्ज, बीजेपी बोलीं- 'Suicide Attack'...

  • by: news desk
  • 25 October, 2022
कोयंबटूर कार सिलेंडर ब्लास्ट: TN पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार, UAPA के तहत मामला दर्ज, बीजेपी बोलीं- 'Suicide Attack'...

कोयंबटूर:  तमिलनाडु के कोयंबटूर के उक्कदम में 23 अक्टूबर, 2022 को हुए कार सिलेंडर ब्लास्ट मामले में कोयंबटूर सिटी पुलिस ने आतंकवाद विरोधी कानून UAPA (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) के तहत मामला दर्ज किया है| पुलिस ने कार सिलेंडर ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है|



उक्कड़म में एक एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के कारण एक व्यक्ति की मौत के बाद कोयंबटूर शहर में रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया। कार विस्फोट मामले में कोयंबटूर के CP वी बालकृष्णन ने कहा, ''हमने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। हमने मामला दर्ज कर लिया है, UAPA लागू|



बताते चलें कि, कोयंबटूर के उक्कदम में रविवार सुबह  एलपीजी सिलेंडर फटने से एक कार में विस्फोट होने से जेमिशा मुबीन नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस ने घटना के बाद पोटेशियम नाइट्रेट जैसा पदार्थ जब्त किया था जिसका इस्तेमाल देसी बम बनाने में किया जाता है|



आज यानी मंगलवार को घटना के सिलसिले में UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया है|  मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान मुहम्मद तलका, मुहम्मद अजहरुद्दीन, मुहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल और मुहम्मद नवाज इस्माइल के रूप में की गयी है| पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है|



तमिलनाडु बीजेपी ने गृह मंत्री को पत्र लिखा

कार सिलेंडर ब्लास्ट मामले में तमिलनाडु बीजेपी ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिख कर केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की है| तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा, ' पुलिस ने जेमिशा मुबीन (जिसकी घटना में मौत हुई) के आवास से 50 किलो अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम, सोडियम, फ्यूज वायर और 7 वोल्ट की बैटरी बरामद की है। पुलिस ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है|



'suicide attack'...:

के अन्नामलाई ने कहा, '21 अक्टूबर को, जेम्शा मुबिन ने ISIS की तरह एक व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट किया। पुलिस ने यह नहीं बताया है कि उन्होंने 5 लोगों को क्यों गिरफ्तार किया है। तमिलनाडु बीजेपी की ओर से हमने इस धमाके को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है. पुलिस को इसे 'आत्मघाती हमला' मानना होगा|



यह भी पढ़ें: कोयंबटूर में एलपीजी सिलेंडर फटने से कार में विस्फोट, एक की मौत 










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन