Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा: चित्तूर में 100 फीट गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 8 लोगों की मौत; 45 घायल

  • by: news desk
  • 27 March, 2022
आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा: चित्तूर में 100 फीट गहरी खाई में गिरी तेज रफ्तार बस, 8 लोगों की मौत; 45 घायल

चित्तूर:  आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में बड़ा हादसा हो गया| चित्तूर के बकरापेटा में बीती रात एक बस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत और 45 लोग घायल हुए हैं।  घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही के चलते तेज रफ्तार बस चट्टान से नीचे खाई में जा गिरी। यह हादसा तिरुपति से 25 किलोमीटर दूर बकरापेटा के पास हुआ।



हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए। दुर्घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर मौजूद लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में मदद की। रात होने की वजह से लोगों को इसमें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार तड़के तक रेस्क्यू कार्य पूरा कर लिया गया।मृतकों में बच्चे एवं महिलाएं भी हैं। 



पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लगभग 63 यात्रियों को ले जा रही बस तेज गति के कारण पलट गई| घटना में एक बच्चे और एक महिला समेत आठ की मौत हो गई| बचाव दल ने मौके से छह शव बरामद किए| नरवरिपल्ली प्राईमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी) में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई|



एसपी ने बताया, "हादसा ड्राइवर की लापरवाही से बस के नीचे गिरने से हुआ है। घायलों को पास के अस्पताल में भेजा गया है।"तिरुपति के एसपी ने बताया कि शादी से पहले सगाई की रस्म के लिए 60 से अधिक लोग बस में सवार होकर तिरुपति जा रहे थे लेकिन कथित तौर पर बस ड्राइवर ने एक मोड़ को पार करते समय नियंत्रण खो दिया और बस नीचे खाई में गिर गई।



मृतकों की पहचान मलीशेट्टी वेंगप्पा (60), मलीशेट्टी मुरली (45), कंथम्मा (40), मलीशेट्टी गणेश (40), जे.यशस्विनी (8) और ड्राइवर-क्लीनर नबी रसूल के रूप में हुई है| डॉक्टरों ने कहा कि घायलों में कई की हालत गंभीर है| मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है| घायलों को तिरुपति रुआ और स्विम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है|



अनंतपुर जिले के धर्मावरम के राजेंद्र नगर निवासी वेणु की शादी चित्तूर जिले के नारायणवनम में रहने वाली युवती से तय हुई है| उनकी सगाई आज (रविवार) सुबह तिरुचानूर में तय की गई थी| वेणु (दुल्हा) अपने परिवार और बारातियों समेत 63 लोगों के साथ धर्मावरम से शनिवार दोपहर 3.30 बजे एक निजी बस से निकला| चित्तूर जिले के पीलरू में रात 8 बजे सभी ने एक ढाबे पर खाना खाया| इसके बाद वे लोग फिर से 9 किमी का सफर तय कर भाकरपेटा घाट पहुंचे| इस बीच बस चालक ने गति तेज कर दी, तभी अचानक एक मोड़ पर उसने बस से नियंत्रण खो दिया और बस लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिर गई| हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई|



बस के घाटी में गिरते ही चीख पुकार मच गयी| यात्री एक दूसरे पर गिरे, कई यात्रियों के पैर और हाथ टूट गए| कई लोगों के सिर में चोटें आईं| चीख-पुकार से क्षेत्र में भयानक माहौल था| घायलों में 10 से अधिक बच्चे भी शामिल हैं| 



घटनास्थल के आस पास अत्यधिक अंधेरा होने के कारण रात 10:30 बजे तक घटना के बारे में लोगों को पता नहीं चल सका| वहां से गुजर रहे लोगों ने चीख पुकार सुनी और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी| सूचना मिलने के तुरंत बाद कलेक्टर एम. हरिनारायणन और तिरुपति शहरी क्षेत्र के एसपी वेंकट अप्पलानायडू मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया|



बंगाल: सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत, 8 घायल 
शनिवार को पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर एक वाहन के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और अन्य 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब शुक्रवार को इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र के मानगो बाजार के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया।



पुलिस के मुताबिक, मुर्शिदाबाद जिले के अमरपुर से सिलीगुडी जाने वाली वाहन में चालक सहित कुल 10 लोग सवार थे। वाहन के पलटने से एक यात्री और चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई।



हिमाचल प्रदेश: सोलन से साधुपुल जा रही प्राइवेट बस 'गहरी खाई' में गिरी, ड्राइवर समेत 4 की मौत

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बड़ा हादसा हुआ है|  सोलन में साधुपुल के पास एक बस हादसा हुआ। हादसे में 4 लोगों की मृत्यु और 2 लोग घायल हुए हैं। बस में चालक व परिचालक समेत कुल 7 लोग सवार थे। एक महिला को कोई चोट नहीं आई। घायलों को कंडाघाट अस्पताल से सोलन अस्पताल रेफर किया गया है| घटना शनिवार सुबह करीब दस बजे की है।



मृतक और घायलों के नाम

हिमाचल प्रदेश पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 28 वर्षीय बस चालक अनीश ठाकुर निवासी रूडा डाकघर तुंदन कंडाघाट, 34 वर्षीय संदीप निवासी थाणा बडोह, 50 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता गांव सिरीनगर कंडाघाट और 30 वर्षीय कुनाल शर्मा पुत्र प्रेमचंद निवासी वाकनाघाट के रूप में हुई है। जबकि घायलों में रामा शंकर निवासी बिहार, रीना निवासी ममलीग शामिल है। 






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन