Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हिमाचली उद्योगपति ने मुख्यमन्त्री आपदा कोष में चालीस लाख रूपये दान किये

  • by: news desk
  • 13 October, 2023
हिमाचली उद्योगपति ने मुख्यमन्त्री आपदा कोष में चालीस लाख रूपये दान किये

धर्मशाला: हिमाचली उद्योगपति श्री प्रेम सिंह राणा ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ से हुई तबाही में हिमाचल प्रदेश में  पुनर्निर्माण कार्यों के लिए मुख्यमन्त्री  आपदा राहत कोष--2023  में 40 लाख रूपये की धनराशि दान की है

काँगड़ा जिला के बैजनाथ क्षेत्र के  चडियार गांव के मूल निबासी  श्री प्रेम सिंह राणा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू को चालीस लाख रूपये का चेक भेंट किया


ग्रामीण पृष्ठ्भूमि से जुड़े   श्री प्रेम सिंह राणा  दिल्ली से स्टे  फरीदाबाद में 225  बेड के सुपर स्पेशलिटी सुप्रीम हॉस्पिटल  के चेयरमैन हैं / बह दिल्ली में  सुप्रीम इम्पेक्स  ब्रांड से गारमेंट्स एक्सपोर्ट हाउस चलाते हैं जिसे बाणिज्य मन्त्रालय ने स्टार एक्सपोर्ट हाउस के रूप में मान्यता दी है और एक्सपोर्ट हाउस  को   गुणबत्ता और क्वालिटी के लिए अनेक अंतरराष्ट्रीय पुरष्कारों से नबाज़ा जा चूका है


बह मुलत फौजी  पृष्ठ्भूमि से सम्बन्ध रखते हैं और उनके पिता स्वर्गीय दुर्गा दास राणा सेना में कार्यरत रहे

उनकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव में हुई तथा उन्होंने राजकीय हाई स्कूल चडियार से मैट्रिक की परीक्षा पास की /उन्होंने अपनी स्नातक और  पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा  भोपाल से ग्रहण की  बह अनेक सामाजिक/ कल्याणकारी  कार्यों के लिए दान देते रहे हैं / उन्होंने चडियार हॉस्पिटल , पालमपुर हॉस्पिटल और जिला अस्पताल धर्मशाला को  मरीजों के इलाज के लिए  बहुमूल्य उपकरण प्रदान किये / उन्होंने हमीरपुर अस्पताल के लिए  अति आधुनिक सुबिधाओं से सुसज्जित   एम्बुलेंस भेंट की है


उन्होंने बैजनाथ क्षेत्र में हरियाली लाने के लिए बर्ष 2013 -2014 के दौरान अनेक पौधरोपण  अभियान आयोजित करके  बिभिन्न प्रजातियों  के   दस हज़ार पौधरोपण किया


Dr. G.L.Mahajan, PhD New Delhi

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन