Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

करनाल लाठीचार्ज की जांच HC के सिटिंग जज से करवाए सरकार: पूर्व CM हुड्डा ने किसान की मौत पर जताया दुख, पूछा-अधिकारी किस अधिकार से पुलिस को किसानों के सिर पर वार के दे रहे थे आदेश

  • by: news desk
  • 29 August, 2021
करनाल लाठीचार्ज की जांच HC के सिटिंग जज से करवाए सरकार: पूर्व CM हुड्डा ने किसान की मौत पर जताया दुख, पूछा-अधिकारी किस अधिकार से पुलिस को किसानों के सिर पर वार के दे रहे थे आदेश

हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार से करनाल लाठीचार्ज की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग की| भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा,'''करनाल लाठीचार्ज की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से करवाए सरकार। लोकतंत्र को लट्ठतंत्र में बदलने की इजाजत नहीं दी जा सकती। 



करनाल में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज पर हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा,'अधिकारी किस अधिकार से पुलिस को किसानों के सिर पर वार के आदेश दे रहे थे। किसान तो BJP के कार्यक्रम से करीब 15 km दूर बसताड़ा टोल पर शांतिपूर्ण धरना दे रहे थे।



पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा,''लोकतंत्र लाठी और गोली से नहीं चलाया जा सकता। सरकार लोगों का दिल जीतने से चलती है। समस्या का समाधान बातचीत से निकलता है। बातचीत से समाधान निकालना चाहिए। लाठी चलाने से आवाज नहीं दबती है|



हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा,''कल जो कुछ भी हुआ उसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। किसी अधिकारी को पुलिस को इस तरह निर्देश देने का कोई अधिकार नहीं है। वर्दी वालों को जो निर्देश दिए जा रहे थे वो थानेदार, एसपी या डीएसपी का काम है|



भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा,'करनाल लाठीचार्ज के बाद ट्रॉमा से हार्ट अटैक होने के चलते घरौंडा के एक किसान की जान जाने की भी दु:खद खबर आई है। शहीद किसान को श्रद्धांजलि एवं परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं।  मांग है कि सरकार परिजनों को उचित मुआवजा और हर संभव मदद करे।





आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन