Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

हरियाणा के भिवानी में जली हुई बोलेरो में मिले 2 कंकाल: भरतपुर (राजस्थान) से किडनैप कर गाड़ी समेत दोनों को ज़िंदा फूंका, बजरंग दल पर आरोप, एक आरोपी गिरफ्तार; एक मृतक पर दर्ज थे गौ तस्करी के मामले

  • by: news desk
  • 17 February, 2023
हरियाणा के भिवानी में जली हुई बोलेरो में मिले 2 कंकाल: भरतपुर (राजस्थान) से किडनैप कर गाड़ी समेत दोनों को ज़िंदा फूंका, बजरंग दल पर आरोप, एक आरोपी गिरफ्तार; एक मृतक पर दर्ज थे गौ तस्करी के मामले

भिवानी/भरतपुर: हरियाणा के भिवानी ज़िले के लोहारू में आज सुबह 8 बजे एक जली हुई बोलेरो में 2 कंकाल मिले। FSL व अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं। दोनों मृतक राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे। आरोप है कि बजरंग दल वालों ने दोनों को भरतपुर से किडनैप करके भिवानी (हरियाणा) के लोहारू में लेकर आये और फिर बोलेरो गाड़ी समेत जिंदा जला दिया। बुरी तरह जली गाड़ी के भीतर दोनों के शव कंकाल बन चुके थे। बोलेरो गाड़ी भी मृतक की ही थी। इस हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.



जुनैद के चचेरे भाई इस्माइल ने इस बारे में बुधवार को गोपालगढ़ थाने (भरतपुर) में दोनों की गुमशुदगी और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी|जुनैद और नासिर दोनों दोस्त थे| दोनों शादीशुदा थे। दोनों ड्राइवरी करते थे। बोलेरो गाड़ी नासिर के रिश्तेदार की थी। 




लोहारू के DSP जगत सिंह मोर ने बताया,''लोहारू के जंगल में सुबह 8 बजे बोलेरो गाड़ी मिलने की सूचना मिली थी। गाड़ी के नंबर से पता चला कि हसीन खान नामक व्यक्ति की गाड़ी थी। उसने बताया कि 15 फरवरी को नसीर और उसके दोस्त का जंगल में गाड़ी समेत अपहरण हो गया था। राजस्थान के गोपालगढ़ थाने में FIR दर्ज़ है| प्रथम दृश्टया में मामला हत्या का लग रहा है। राजस्थान पुलिस मामले की जांच कर रही है|



जुनैद के खिलाफ गौ तस्करी से जुड़े पांच मामले दर्ज: राजस्थान पुलिस

राजस्थान के भरतपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया,'' पीड़ित परिवार ने 5 संदिग्धों के नाम FIR में दिए। लापता युवकों में से एक पर गऊ तस्करी के कुछ मुकदमें दर्ज़ हैं। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि FIR में जिन लोगों के नाम हैं उन्होंने इस शक के आधार पर इनका अपहरण किया, इनके साथ मारपीट की और शवों को भिवानी में डिस्पोज किया| पोस्टमार्टम के बाद शवों की पहचान हो पाएगी। जांच जारी है। जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनका सत्यापन किया जा रहा है कि उनकी क्या भूमिका है|


नामजद लोगों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया

IG भरतपुर रेंज  ने बताया,''गोपालगढ़ थाने में दो लोगों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उनके मोबाइल फोन बंद थे। बताया गया कि वे एक बोलेरो कार में थे और उनका अपहरण कर लिया है| वही बोलेरो कार हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में जली हालत में मिली। दो अज्ञात शव भी मिले हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही उनकी पहचान हो पाएगी| पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामजद लोगों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया। सभी संदिग्ध हरियाणा के हैं। अगवा किए गए लोग जुनैद और नासिर थे। जुनैद के खिलाफ गौ तस्करी से जुड़े पांच मामले दर्ज हैं|


दो लोगों की हरियाणा में हत्या निंदनीय

राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा,'भरतपुर के घाटमीका निवासी दो लोगों की हरियाणा में हत्या निंदनीय है। राजस्थान एवं हरियाणा पुलिस समन्वय बनाकर कार्रवाई कर रही हैं। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है एवं शेष आरोपियों की तलाश जारी है। राजस्थान पुलिस को सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है|



बजरंग दल पर आरोप

मृतकों के भाई इस्माइल ने बताया था कि बुधवार सुबह करीब 5 बजे चचेरा भाई जुनैद और नासिर अपनी बोलेरो कार एचआर 28 ई 7763 से अपने काम से बाहर गए थे। इसके बाद वापस नहीं आए। सुबह करीब 9 बजे एक चाय की दुकान पर उसे किसी अजनबी ने बताया कि सुबह 6 बजे दो युवक एक बोलेरो में गोपालगढ़ थाना के पीरूका गांव के जंगल से जा रहे थे, जिन्हें 8-10 लोगों ने बुरी तरह मारा और घायल हालत में उन्हीं की बोलेरो में डालकर ले गए।



इस्माइल का कहना है कि इसका पता चलते ही उसने जुनैद और नासिर को फोन लगाया, लेकिन दोनों के मोबाइल बंद थे। इस्माइल ने अपने गांव घाटमीका में परिजन को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद परिजन के साथ पीरूका गांव के जंगल में बताई गई जगह पर गया तो वहां टूटे शीशे गिरे मिले। इस्माइल ने शिकायत में बताया कि पीरूका गांव में पूछताछ की तो पता चला कि 8-10 लोगों ने दोनों से मारपीट की, फिर उन्हीं की बोलेरो में किडनैप कर ले गए। इस्माइल ने अपनी शिकायत में बजरंग दल से जुड़े अनिल, श्रीकांत, रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला निवासी मानेसर पर आरोप लगाए हैं।


प्रशासन की तरफ से 15 लाख रुपए का मुआवजा

राजस्थान सरकार में मंत्री जाहिदा खान ने आज भरतपुर में पीड़ित परिवार से मुलाकात की. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद राजस्थान सरकार में मंत्री जाहिदा खान ने कहा,''प्रशासन की तरफ से 15 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मैं अपनी तरफ से दूंगी। बच्चों की 12वीं तक की पढ़ाई हम कराएंगे। एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया जा चुका है|



अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगी हुई है

भरतपुर के 2 युवकों के जले हुए शव भिवानी में मिलने की घटना पर राजस्थान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा,''अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस और सरकार कार्रवाई करने में लगी हुई है। हमारी नीयत साफ है, राजस्थान सुरक्षित रहना चाहिए और अपराध मुक्त रहना चाहिए|



...ये एक गंभीर मामला है: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री

भिवानी में एक गाड़ी में मिले 2 जले हुए शवों पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा,''ये एक गंभीर मामला है। ऐसा लगता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप हो गई है। मामले की उचित जांच होनी चाहिए। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए|










आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन