Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: उम्मीदवारों के खर्च का आकलन करने के लिए बनाई गई टीमें करें टीम भावना से कार्य

  • by: news desk
  • 11 February, 2022
बस्ती: उम्मीदवारों के खर्च का आकलन करने के लिए बनाई गई टीमें करें टीम भावना से कार्य

बस्ती: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उम्मीदवारों के व्यय का आकलन के लिए गठित टीमें टीम भावना से कार्य करें। उक्त निर्देश व्यय प्रेक्षक वी.एन. मंगराजू तथा युद्धस्त कुमार ने दिये है। वे कलेक्ट्रेट सभागार में उडनदस्ता टीम, स्टेटिक निगरानी टीम, वीडियों निगरानी टीम, वीडियों अवलोकन टीम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति में तैनात अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करें।




उन्होने कहा कि कोई भी उम्मीदवार नकद या बैंक में 10000 रूपये से अधिक लेन-देन नही करेंगा। कोई भी व्यक्ति 50000 रूपये से अधिक लेकर नही चलेंगा। यदि कोई ऐसा व्यक्ति पाया जाता है, तो उसे धन का श्रोत बताना पडे़गा। उन्होेने लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा को निर्देशित किया कि बैंको में संदेहास्पद धनराशि के लेन-देन की सूचना तत्काल उपलब्ध कराये। सुनिश्चित करे कि सभी बैंक पंजीकृत वाहन से ही एटीएम में रखने के लिए धन लेकर जायें।



उन्होने कहा कि धन प्राप्त होने पर तत्काल इनकम टेक्स विभाग तथा पुलिस को इसकी सूचना दी जायेंगी। उन्होने एफएसटी और एसएसटी को निर्देश दिया कि वेे सुनिश्चित करे कि क्षेत्र में कही भी पैसा, भोजन, उपहार, वस्त्र आदि का वितरण न हो। इन दोनों टीमो का कार्य महत्वपूर्ण है और टीम के सभी सदस्य निर्भिक होकर कार्य करें।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन