Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

गौर चुनावी हिंसा के बाद लाइन हाजिर हुए SHO के फेयरवेल में ढोल-नगाड़े की धुन पर नाचने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, दो महिला आरक्षक समेत 15 निलंबित

  • by: news desk
  • 09 July, 2021
गौर चुनावी हिंसा के बाद लाइन हाजिर हुए SHO के फेयरवेल में ढोल-नगाड़े की धुन पर नाचने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, दो महिला आरक्षक समेत 15 निलंबित

बस्ती: BASTI Block Pramukh Chunav:  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिलें में ब्लॉक प्रमुख पद के नामांकन के दौरान गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ है।  बस्ती के गौर में ब्लॉक प्रमुख के लिए नामांकन के दौरान जमकर हुआ बवाल| ब्लॉक पर हुए बवाल के बाद गुरुवार को ही SHO शमशेर बहादुर सिंह गौर को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया गया था। प्रमुखी के लिए नामांकन के दौरान ब्लाक परिसर में बवाल होने पर लाइन हाजिर किए गए थानेदार की धूमधाम से विदाई को पुलिस आचरण के खिलाफ मानते हुए SP आशीष श्रीवास्तव ने कड़ी कार्रवाई की है।



 शुक्रवार को  SP आशीष श्रीवास्तव ने SHO शमशेर सहित 15 पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया। सभी के खिलाफकोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। थाना गौर के लाइन हाजिर निरीक्षक शमशेर बहादुर के विदाई में समारोह आयोजित किया गया था| शमशेर बहादुर सिंह के विदाई समारोह में नाचते गाते पुलिस कर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल।




 एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा,''और लाइन हाज़िर SHO ने नही किया था कोई भी प्रोटोकॉल का पालन| लाइन हाजिर होने के बाद तोड़ी उड़ाई गयी थी प्रोटोकोल की धज्जियां।



सोशल मीडिया पर  वायरल विदाई के वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने लाइन हाजिर थानेदार श्मशेर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक भीम सिंह, उप निरीक्षक अजय सिंह और रिजवान अली समेत 15 पुलिस कमियों को निलंबित कर दिया। सभी के खिलाफकोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन का मुकदमा भी दर्ज कराया गया है।



थाना गौर के लाइन हाजिर निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक भीम सिंह, उप निरीक्षक अजय सिंह और उप निरीक्षक रिजवान अली निलंबित| निलंबित किए गए पुलिसकमयों में सिपाही प्रमोद भारती, मनोज यादव, ऋषिकेश सिंह, यशवंत यादव, शुभम मिश्रा, ऋषभ कुमार, सौरभ सिंह, सतीश यादव, महिला कास्टेबल कृर्ति सिंह, ज्योति सिंह के साथ ही कंप्यूटर आपरेटर आशुतोष धर द्विवेदी शामिल हैं।




पुलिस के मुताबिक.''दिनांक 08 जुलाई 2021 को गौर ब्लाक पर ब्लाक प्रमुख नामांकन की प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था सही ढंग से अनुपालन न कराये जाने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक थाना गौर श्री शमशेर बहादुर सिंह को 8 जुलाई 2021 को पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा लाइन हाजिर किया गया था। आज दिनांक 09.07.2021 को समय करीब 01.00 बजे थाना गौर के लाइन हाजिर निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह का विदाई समारोह में पुलिस जैसे अनुशासित बल में नियुक्त कर्मियो द्वारा वर्दी पहन कर अमर्यादित रुप से नांच, गाने के साथ जुलूस निकालने व कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने के आरोप में थाना गौर के सम्बन्धित पुलिस कर्मियों को निलम्बित करते हए थाना गौर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।




 वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, शुक्रवार को थाने के स्टाफ ने गाजे-बाजे के साथ पगड़ी एवं अंगवस्त्र देकर थानेदार को सम्मानित कर गोद में बैठाकर कस्बे में जुलूस निकाला। , SHO शमशेर बहादुर के फेयरवेल में ढोल-नगाड़े बज रहे थे ,ढोल-नगाड़े की धुन पर पुलिसकर्मी जमकर नाच रहे थे|  नाच-गाने के बीच थानेदार जिंदाबाद के नारे भी लगाए।






आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन