Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

बस्ती: चौपहिया वाहन चुराने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत तीन शातिर चोर गिरफ्तार, 5 चार पहिया वाहन बरामद

  • by: news desk
  • 26 June, 2021
बस्ती: चौपहिया वाहन चुराने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत तीन शातिर चोर गिरफ्तार, 5 चार पहिया वाहन बरामद

बस्ती:  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में चार पहिया वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का थाना पुरानी बस्ती, स्वाट टीम ने खुलासा किया है। पुलिस की टीम ने चार पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन अन्तर्राजीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के 5 चार पहिया वाहन बरामद किया गया|पुलिस ने अभियुक्त युनूस ,रमेश कुमार शाह, शौकत अली को किया गिरफ्तार।




18.06.2021 को प्रदीप कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 झगरु प्रसाद गप्ता ने (निवासी ग्राम साउंघाट थाना मण्डेरवां ,बस्ती) पुरानी बस्ती थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 17.06.2021 को मै अपनी पिकप गाड़ी नं0 UP 58 T 5107 को भानपुर से खाली करके आ रहा था और अमौली पेट्रोल पम्प के पास जय अम्बे फार्म के सामने समय करीब 21:00 बजे खड़ा करके अपने घर साउंघाट चला गया और सुबह समय करीब 07:00 बजे घर से वापस गाड़ी के पास गया तो गाड़ी गायब थी, जिसकी हम लोगों ने काफी खोजबीन की लेकिन गाड़ी नही मिली जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चरा लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 180/2021 धारा 379 IPC पंजीकृत किया गया था |



बस्ती पुलिस ने बताया,''अभियुक्तों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 17.06.2021 को हरैया तहसील से कुछ दूरी पर ही हरैया कस्बे से जैन मारुति कार गाड़ी संख्या UP 80 AE 3010 चोरी किये थे जिसे लेकर हम लोग अपना निजी काम कर रहे थे । गाड़ीयों की चोरी हम लोगों की टीम द्वारा की जाती है जिसमें विशाल यादव पुत्र बादशाह यादव, सचिन वर्मा उर्फ सोनू निवासीगण ग्राम गोपी पतियांव थाना हसनपुर जनपद सिवान (बिहार) द्वारा पहले रेकी की जाती है फिर दोनों मिलकर गाड़ी चोरी करके मुझे ,रमेश कुमार शाह पुत्र बृजेश कुमार शाह, युनुस पुत्र मसूर अली व मनीष को चोरी की गाड़ीयों को बेचने के लिए भी जाता है।



जो गाड़ी ठीक होती है उसका नम्बर बदल कर उसी के हिसाब से ईजन नं0 व चेचिस नं0 बदल कर उचित मूल्य पर बेच देते है और जो गाड़ी अच्छे स्थिति मे नही होती है उसे कबाड़ी सौकत अली पुत्र असगर अली को सस्ते दामों में बेच देते है जिसके द्वारा उन गाड़ीयों को कबाड़ में कटिंग करके बेच दिया जाता है।



दिनांक 17.06.2021 की रात में हड़िया फ्लाई ओवर के अमौली पेट्रोल पम्प के पास से चोरी की गाड़ी जिसका नम्बर बदल कर BR 29 GA 3452 लिखा गया तथा दिनांक 09.06.2021 की रात में हरैया कस्बे से चोरी की गाड़ी का नं0 BR 06 GB 1275 बदल कर लिखा गया, दिनांक 30.04.2021 की रात में बाई पास रोड जनपद रायबरेली से चोरी की गाड़ी का नं0 बदल कर BR 06 GB 1275 लिखा गया । मारुति बलेनो कार गाड़ी नं0 BR 06 BU2149 के बारे में बताया कि कब व कहाँ से चोरी की गयी के बारे जानकारी नही है।  23.04.2021 की रात्रि में हरैया कस्बे से हम लोगों द्वारा चोरी की गयी पिकप को बेच दिया गया है और आज दिनांक 26.06.2021 को आप लोगों द्वारा पकड़ लिये गये। 







आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन