Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

कहाँ की बात कर रहे हो, क्या.. कहाँ..कप्तानगंज ..., बीजेपी MLA सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला के 'माफी मांगने' के सवाल पर कन्नी काट गए विधायक दयाराम चौधरी; देखें VIDEO

  • by: news desk
  • 07 February, 2022
कहाँ की बात कर रहे हो, क्या.. कहाँ..कप्तानगंज ..., बीजेपी MLA सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला के 'माफी मांगने' के सवाल पर कन्नी काट गए विधायक दयाराम चौधरी; देखें VIDEO

बस्ती: बस्ती की कप्तानगंज से बीजेपी के विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला ने जनता के सामने नतमस्तक होकर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत दुख है कि मैं आप लोगों के लिए इन पांच सालों में कुछ नहीं कर पाया। कप्तानगंज से बीजेपी विधायक का ये वीडियो सामने आया है। वीडियो में वो जनता के बीच नतमस्तक होकर क्षमा मांग रहे हैं। 


बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी से जब बीजेपी MLA सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला के 'माफी मांगने' को लेकर सवाल किए किए गए तो उन्होंने जवाब देने बजाय कन्नी काट ली.. 



सदर विधान सभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी दयाराम चौधरी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके बाद वे बाहर निकले तो दयाराम चौधरी से बीजेपी MLA सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला के 'माफी मांगने' के सवाल को लेकर सवाल पुछा गया तो उन्होंने कहा,''कहाँ की बात कह कर रहे हो, क्या कह कर रहे हो..


दयाराम चौधरी ने कहा,''मैं सदर से विधायक हूं ... सदर की बात पूछिए| वही जब उनके (दयाराम चौधरी) विरोध के बारे पूछा गया तो उन्होंने इसे  साजिश बताया और कहा कि विरोध करने यहां के नहीं|




आप लोग मुझे माफ कर दीजिए

गौर हो कि वीडियो में सिटिंग विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ला बकायदे मंच पर जनता के सामने दंडवत होकर क्षमा मांगते नजर आए है।| माफी मांगने के बाद विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ला ने मंच से कहा, हम इन 5 सालों में कई कारणों से आप लोगों के बीच मौजूद नहीं रह पाए। जिसके चलते बहुत सी कमियां आपके इलाकों में रह गई हैं। इसके लिए आप हमें माफ कर दें। आप हमें आशीर्वाद दे देंगे, तो मैं समझूंगा कि आप लोगों ने मुझे माफ कर दिया है।



2017 विधानसभा चुनाव में जिले की पांचों विधानसभा सीट हर्रैया, कप्तानगंज, बस्ती सदर, महादेवा और रूधौली से भाजपा प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज की थी। सीए चंद प्रकाश शुक्ला कप्तानगंज से विधायक चुने गए थे। विधायक बनने के बाद वो अपने निजी कामों से ज्यादातर बाहर ही रहते थे। जनता उनसे चाह कर भी मिल नहीं पाई। न ही उन्हें अपनी समस्याएं और दुख बता पाई।



मैं अपनी जनता के लिए जीता हूं

5 साल तक तो विधायक को जनता की याद नहीं आई, लेकिन चुनाव आते ही वो जनता के सामने झुक गए और अपना रोना रो दिए। उन्होंने लोगों से कहा कि वो अपने जीवन का एक-एक क्षण क्षेत्र की जनता के लिए ही जीते हैं। जब उन्हें अहसास हुआ कि लोग उनसे नाराज हैं, तो वो जनता के सामने मंच पर दंडवत होकर क्षमा मांगने आ गए।



विपक्ष ने बताया नाटक

जनता के सामने दंडवत हो माफी मांगने का वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर विधायक जी ट्रोल हो गए| जहां जनता विधायक जी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रही है तो वहीं विपक्ष विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ला के इस कारनामे पर चुटकी ले रहा है| कप्तानगंज से सपा के प्रत्याशी अतुल चौधरी ने विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि विधायक जी ने अगर विकास किया होता तो आज उन्हें जनता के सामने ये नाटक नहीं करना पड़ता| आंसू वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि ये घड़ियाली आंसू हैं...जनता का समय आ गया है और वो अब विधायक जी का हिसाब किताब करेगी|



आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन