Ram Bahal Chaudhary,Basti
Share

Basti News: नगर पालिका एवं नगर पंचायत में वाहनों से अवैध वसूली करने पर एफआईआर दर्ज करने का निर्दश

  • by: news desk
  • 30 September, 2021
Basti News: नगर पालिका एवं नगर पंचायत में वाहनों से अवैध वसूली करने पर एफआईआर दर्ज करने का निर्दश

बस्ती:   जिलाधिकारी श्रीमती  सौम्या अग्रवाल ने बभनान तथा नगर पालिका बस्ती में अवैध रूप से वाहनों से वसूली रोकने के लिए कड़े निर्देश दिये |उन्होंने निर्देश दिया है कि अवैध वसूली करता हुआ पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराएं डीएम ने बुधवार को यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित जिला उद्योग बंधु की बैठक दिया उद्यमियों की ओर से वसूली का मामला उठाया गया था| बैठक में जिलाधिकारी ने ईओ बभनान तथा एसओ गौर से दूरभाष पर वार्ता करके वसूली तत्काल रोकवाने का निर्देश दिया पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखकर वाहनों से अवैध वसूली रोकवाने को कहा। 



चेंबर्स आफ इंडस्ट्री एंड कामर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने सर्विस रोड पर टोलप्लाजा की वसूली बंद होने पर जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया डीएम ने ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया है कि टैक्सी स्टैंड के लिए निर्धारित तीन स्थानों पर टीन शेड बनवाएं, पेयजल की व्यवस्था करें तथा जब तक शौचालय निर्माण पूरा नहीं हो जाता तब तक मोबाइल ट्वायलेट खड़ा करें। यहॉ पर वाहनों से वसूली का रेट लिस्ट भी लगाएं  जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित चार प्रकरण में कृषि, व्यापार कर, बस्ती विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को तत्काल निस्तारित करने का निर्देश दिया है। 




जिलाधिकारी ने उद्योग, खादी ग्रामोद्योग तथा खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा किया तथा दिसम्बर माह तक सभी ऋण आवेदन पत्रों के निस्तारण लोन वितरण का निर्देश दिया है| उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि एक जनपद एक उत्पाद योजना में 38 के सापेक्ष 57.60 लाख रुपये मार्जिन मनी का 21 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत हो गया है। 



लीड बैंक मैनेजर अविनाश चंद्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 5950 के सापेक्ष 3366 लोगों को ऋण वितरित कर दिया गया है|बैठक में  सीडीओ डॉ.राजेश कुमार प्रजापति  तहसीलदार सतेंद्र कुमार सिंह यूपी सीडा के एससी पांडेय  अधिशासी अभियंता हाइडिल संतोष कुमार ईओ अखिलेश त्रिपाठी विजय पीके श्रीवास्तव  एके सिंह विनय दूबे विभागीय अधिकारीगण तथा उद्यमी राकेश चौधरी एसएम उपाध्याय मौजूद रहे|




आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
TVL News

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/TVLNews
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/TheViralLines
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theViralLines
ईमेल : thevirallines@gmail.com

You may like

स्टे कनेक्टेड

विज्ञापन